पीएम मोदी ने दिया स्वदेशी अपनाने का संदेश: रीतिक वधवा

भिवानी, (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित किया गया, जिसे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी सुना। यह इस कार्यक्रम का 123 वां संस्करण था। भाजपा के पूर्व प्रदेश सह मीडिया प्रमुख रीतिक वधवा ने बूथ संख्या 104 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना गया। उन्होंने ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में राष्ट्र की बात की समाज की बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में योग दिवस पर बात की और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता का जिक्र किया। उन्होंने कलबुर्गी की रोटी और मेघालय के ऐरी सिल्क के बारे में भी देशवासियों को बताया। इसी बीच पीएम मोदी ने सेहत पर बात करते हुए कहा कि खाने में 10 फीसदी तक तेल कम करने की बात दोहराई और लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील भी की।