हरियाणा

भारत की अस्मिता को चोट पहुंचाने वालों को भारतीय सेना ने दिया है करारा जवाब: किरण चौधरी राज्य सभा सांसद किरण चौधरी ने स्थानीय भीम खेल परिसर में जिला स्तरीय स्वतंत्रता समारोह में फहराया तिरंगा

विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए देशभक्ति से ओतप्रोत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों व युद्ध वीरांगनाओं के परिजनों को किया सम्मानित

भिवानी, (ब्यूरो): राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि जब-जब दुश्मन ने भारत की अस्मिता पर चोट पहुंचाने का प्रयास किया है, तब-तब हमारे देश के जवानों ने दुश्मन को करारा जवाब देने का काम किया है। 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हमारे निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारने वाली घटना का बदला भारतीय सेना ने ऑप्रेशन सिंदूर से लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 7 मई की रात को हमारे बहादुर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर आतंकवाद के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया। राज्य सभा सांसद किरण चौधरी 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय भीम खेल परिसर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहीं थी। उन्होंने राष्ट्रगान की धुन के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इससे पहले राज्य सभा सांसद स्थानीय नेहरू पार्क में पहुंची और शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। इस दौरान डीसी साहिल गुप्ता व एएसपी मनबीर सिंह भी साथ रहे। किरण चौधरी ने जिला स्तरीय समारोह में प्रतिभागी स्कूलों के बच्चों को प्रोत्साहन के तौर पर दो लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ स्मृति के तौर पर फोटो भी करवाए।
अपने संबोधन में राज्य सभा सांसद चौधरी ने कि यह दिन केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं का दिन है, जो हमें याद दिलाता है मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। आज पूरा भारत तिरंगामय है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने शहीदों के परिवारों के सम्मान और भलाई को हमेशा पहली प्राथमिकता दी है। जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए, उनके एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दे रही है। हरियाणा सरकार ने हाल ही में अपने बजट भाषण में चरखी दादरी, हिसार और यमुनानगर में सेना की भर्ती की तैयारी के लिए सशस्त्र बल तैयारी संस्थान खोलने का निर्णय लिया है। हरियाणा की धरती केवल खेती-बाड़ी में ही नहीं, बल्कि वीरता में भी अग्रणी रही।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने भी ‘लाडो सखी’योजना शुरू की है। हरियाणा में 5 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य भी रखा है। अब तक 2 लाख 13 हजार महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जा चुका है। ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। अटल किसान मजदूर कैंटीन व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। महिला सांस्कृतिक केन्द्र खोले जा रहे हैं। अब तक 131 केन्द्र खोले गये हैं। गरीब महिलाओं को अपनी रसोई चलाने के लिए हर महीने केवल 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। गरीब परिवारों की बेटियों की शादी पर ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना’ के तहत 71 हजार रुपये तक शगुन दिया जाता है। गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना भी शुरू की है।
– सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने दिखाई ऑप्रेशन सिंदूर की झलक
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ऑप्रेशन सिंदूर का जलवा देखने को मिला। अपनी शानदार प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों ने सभी दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा भरा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में टीआईटी वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पहले, पीएमश्री जीजीएसएसएस स्कूल दूसरे और हलवासिया विद्या विहार सी.सै. स्कूल तीसरे स्थान पर रहा। हलवासिया विद्या विहार स्कूल ने देशभक्ति गीत, वैश्य मॉडल स्कूल ने देशभक्ति समूह, एसआरएस लैब स्कूल ने संगीतमय योग, टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने देशभक्ति नृत्य, पीएमश्री रा.मॉडल संस्कृति क.व.मा.विद्यालय भिवानी ने हरियाणवी डांस की जोरदार प्रस्तुति दी। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
पीएमश्री रा.मॉडल संस्कृति क.व.मा.विद्यालय भिवानी व केएमपब्लिक स्कूल ने लेजियम एवं हालवासिया विद्या मन्दिर, पंडित सीताराम शास्त्री स्कूल व उत्तमीबाई कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय ने डंबल और टीआईटी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पंडित सीताराम शास्त्री स्कूल व राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने पीटी शो किया।
बॉक्स
स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड की टुकडिय़ों ने तिरंगे को सलाम कर मुख्य अतिथि को दी सलामी
परेड कमांडर डीएसपी अनूप कुमार के नेतृत्व में परेड ने मार्च पास्ट किया, जिसमें पुलिस पुरुष टुकड़ी ने एसआई सुरेश कुमार की अगुवाई में, पुलिस महिला टुकड़ी ने एएसआई उर्मिला की अगुवाई में, होमगार्ड की टुकड़ी ने एचसी ज्ञानेंद्र दहिया, एनसीसी सीनियर विंग लडक़े की टुकड़ी अंडर ऑफिसर अश्वनी, एनसीसी सीनियर लड़किया अंडर ऑफिसर जयवंती व अंडर ऑफिसर सुप्रिया की अगुवाई में, एनसीसी जूनियर विंग की टुकड़ी ने सारजेंट कीमत की अगुवाई में, भारत स्काउट एवं गाइड सीनियर विंग ने कमांडर सागर सज्जन सिंह और जूनियर विंग की टुकड़ी ने नितेश कुमार की अगुवाई में मार्च पास्ट किया। वैश्य मॉडल स्कूल के बैंड की टुकड़ी की मधुर धुन पर परेड ने मार्च पास्ट किया। परेड में एनसीसी सीनियर विंग लड़कियां पहले, हरियाणा पुलिस टुकड़ी महिला दूसरे और हरियाणा पुलिस पुरूष तीसरे स्थान पर रही।

Related Articles

Back to top button