दैनिक रेल यात्री एवं जनकल्याण संघ ने बंद हुई ट्रेनों को बहाल करने की मांग को लेकर राज्यसभा सांसद को सौंपा ज्ञापन
ट्रेनें रद्द होने से हजारों दैनिक यात्रियों को हो रही है भारी असुविधा : संघ सदस्य

भिवानी,(ब्यूरो): दैनिक रेल यात्री एवं जनकल्याण संघ के सदस्यों ने राज्यसभा सांसद किरण चौधरी को ज्ञापन सौंपकर भिवानी जंक्शन से गाड़ी संख्या 54424/14732 का पुन: संचालन कराने की मांग की। दैनिक रेल यात्री एवं जनकल्याण संघ के सदस्यों का कहना है कि ये ट्रेनें भिवानी की लाइफलाइन हैं, और इनके रद्द होने से हजारों दैनिक यात्रियों, नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों, विद्यार्थियों, मरीजों, मजदूरों और किसानों को भारी असुविधा हो रही है।
दैनिक रेल यात्री एवं जनकल्याण संघ के सदस्य संतोष अग्रवाल व अशोक शर्मा ने बताया कि 25 जनवरी से गाड़ी संख्या 54424/23 और 14732/31 का संचालन भिवानी जंक्शन के बजाय भिवानी सिटी स्टेशन से कर दिया गया, जिससे यात्रियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अब 54424/23 को 6 मार्च 2025 तक पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, जिससे स्थिति और भी खराब हो गई है।
उन्होंने बताया कि भिवानी से दिल्ली और रोहतक जाने वाले यात्रियों को अब दोगुना समय लग रहा है। पहले ये ट्रेनें भिवानी से रोहतक मात्र 40-45 मिनट में पहुंचती थी, लेकिन अब इसमें 95 मिनट तक लग रहे हैं। इससे लोगों का समय खराब हो रहा है और उन्हें मजबूरन बसों में यात्रा करनी पड़ रही है, जिससे उनका खर्च भी बढ़ रहा है और सफर भी असुविधाजनक हो गया है। भिवानी से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों के सफर में काफी देरी हो रही है।
उन्होने बताया कि भिवानी सिटी स्टेशन पर सुविधाओं की भारी कमी है। भिवानी सिटी स्टेशन अभी पूरी तरह विकसित नहीं हुआ है। वहां कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। वहां पर पर्याप्त पार्किंग की सुविधा नहीं है। टैक्सी और ऑटो स्टैंड की सुविधा नहीं है। एमएसटी विंडो उपलब्ध नहीं है। केवल एक टिकट खिडक़ी है, जो यात्रियों की संख्या के अनुपात में बहुत कम है। यात्रियों के लिए वेटिंग रूम और हॉल की सुविधा नहीं है। इन सुविधाओं की कमी के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने मांग की है कि जब तक भिवानी सिटी स्टेशन पूरी तरह विकसित नहीं हो जाता, तब तक 54424/23 और 14732/31 का संचालन फिर से भिवानी जंक्शन से किया जाए।
संघ के सदस्यों की शिकायतों को सुनने के बाद राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को रेल मंत्री के समक्ष उठाएंगी। उन्होंने कहा कि रेल सुविधाएं जनता की जरूरत हैं, और वे यात्रियों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगी। संघ के सदस्यों ने उम्मीद जताई है कि सरकार जल्द से जल्द इन ट्रेनों का संचालन बहाल करेगी, ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुविधाजनक हो सके। इस अवसर पर संतोष कुमार अग्रवाल, शिवकांत, रमन, कैलाश, अमृत गौतम, मनोज खरकिया, सतीश सरोहा, ललित गोयल, सागर, प्रवीण, दिनेश डालमिया, श्याम, संदीप सिंह, मोहन शर्मा, अशोक शर्मा, अभिषेक, नरेश जांगड़ा, हरिओम, रमेश पिलानी, सतवीर गोयत सहित अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।