उत्तर प्रदेश
जन्नत में हो रहा था गन्दा काम, पुलिस ने होटल में मारा छापा, मालिक और मैनेजर समेत पांच गिरफ्तार
होटल मालिक और मैनेजर ने वेश्यावृत्ति में शामिल होने के लिए मजबूर किया था
न्यूज़ डेस्क उत्तरप्रदेश । गाजियाबाद । होटलों में जिस्मफरोशी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक और होटल में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने होटल के मालिक और मैनेजर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार लिया किया है। साथ ही बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
देह व्यापार का मामला यूपी के गाजियाबाद का है। इंदिरापुरम के नीति खंड इलाके में सेक्स रैकेट की सूचना पुलिस को मिल रही थी। सूचना पर पुलिस ने मामले की जानकारी ली और इसके बाद टीम के साथ छापा मार दिया। पुलिस ने होटल मालिक सचिन शर्मा और प्रबंधक अमित कुमार के अलावा होटल से तीन संदिग्ध ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया है।