हरियाणा

दादरी का ‘नौटंकीबाज’ बदमाश, पुलिस ने चौतरफा घेरा तो करने लगा मरने का नाटक, फिर…

चरखी दादरी  : चरखी दादरी में ढाणी फाटक के समीप दोनों हाथों में पिस्टल लेकर बदमाश ने इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की। इस मामले की सूचना पुलिस को लगी। सूचना मिलने पर दादरी सीटी पुलिस, सीआईए टीम मौके पर पहुंची और बदमाश को चारों तरफ से घेर लिया

बदमाश ने खुद को पुलिस से घिरा देख खुद पर फायर किया। बाद में जमीन पर गिरने के बाद खुद के मरने का नाटक किया। पुलिस को बदमाश को जांच की, जिसमें वह जीवित मिला, तो उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कल बदमाश ने फर्रूखनगर में मर्डर किया था और आज दादरी में दहशत फैलाई थी।

आरोपी की पहचान पंकज निवासी इस्माइलपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 2 पिस्तौल और कुछ जिंदा राउंड बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी को जीआरपी पुलिस चौकी दादरी के हवाले किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button