भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ नर्म पड़े दादा गौतम के तेवर, Saini को बताया Trump Card
हरियाणा की सफीदों विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की तारीफ की। अपने गृह क्षेत्र नारनौंद में अभिनंदन समारोह के दौरान उन्होंने चुनाव के दौरान अपने भाषणों में भूपेंद्र हुड्डा पर की गई टिप्पणियों पर खेद प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यदि मैं ऐसा नहीं करता तो भाजपा कभी सत्ता में नहीं आती। हालांकि मैंने कुछ ऐसी बातें कह दीं जो शोभा नहीं देती। हुड्डा भी सोचता होगा कि मैंने इसका क्या बिगाड़ दिया? मगर हुड्डा के खिलाफ बोलना मेरी मजबूरी थी।
दादा गौतम ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा से मैं घृणा नहीं करता। हुड्डा अच्छा इंसान है। चाहे इसमें कोई 20 बार बुरा माने। उसकी रगों में देशभक्त चौधरी रणबीर सिंह का खून है। उसको मैं गलत नहीं मानता। गौतम ने यह भी कहा कि अगर किसी को गलतफहमी है कि उसके कारण भाजपा की सरकार बनी है, तो वह निकाल दे। भाजपा अगर जीती है तो सिर्फ सैनी के भरोसे। सैनी को मुख्यमंत्री बनाना ट्रंप कार्ड था, यानी जीत की जीत का पत्ता।
रामकुमार गौतम ने नायब सिंह सैनी को बताया ट्रंप कार्ड
वहीं रामकुमार गौतम ने नायब सिंह सैनी को ट्रंप कार्ड बताते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा ने मुख्यमंत्री चेहरा बदल दिया। मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सिंह सैनी पर दाव खेला।