राजनीति

फिर से चक्रवात की दस्तक! इन राज्यों पर होगा असर, आंधी और बारिश से बिगड़ेगा मौसम

पूरे देश के कई राज्यों में इन दिनों लगातार बारिश और आंधी का दौर जारी है. कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश और धूल भरी आंधी का अलर्ट भी जारी किया है. कुछ दिन पहले बंगाल की खाड़ी में चक्रवात ‘शक्ति’ के बनने की आशंका के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था हालांकि यह चक्रवात बनने से पहले ही खत्म हो गया. लेकिन अब एक और चक्रवात ने दस्तक देना शुरू कर दिया है जिसकी वजह से एक बार फिर से देश के कई राज्यों का मौसम बदल सकता है. जी हां, यह चक्रवात अब अरब सागर में बन रहा है.

अरब सागर में बन रहे इस चक्रवात की वजह से कर्नाटक से लेकर महाराष्ट्र तक असर दिखाई देगा जिसकी वजह से अगले 2-3 दिन तक कई राज्यों में भारी बारिश के साथ आंधी भी देखी जा सकती है. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी बारिश का अलर्ट है और महाराष्ट्र के भी कई हिस्सों में भी आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि इन राज्यों में 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और कई राज्यों में भारी बारिश की भी संभावना है.

कब दबाव का क्षेत्र होगा उत्पन्न

मौसम विभाग की मानें तो 20 मई से अरब सागर में एक चक्रवात बनने की संभावना है. यहां पर कम दबाव का क्षेत्र उत्पन्न होने जा रहा जिसकी वजह से कर्नाटक से लेकर महाराष्ट्र तक के कई हिस्सों में इसका असर दिखाई देगा. दिल्ली एनसीआर में भी कई जगहों पर 20 मई को बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं आने वाले 2-3 दिनों तक मौसम का मिजाज यूं ही बना रहेगा. वहीं मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी भी दी है कि इस साल समय से पहले मानसून आने वाला है. जो कि जल्द ही केरल में दस्तक दे सकता है.

4-5 दिनों में केरल पहुंचेगा मानसून

मौसम विभाग ने बताया है कि इस बार मानसून समय से पहले चल रहा है और अगले 4-5 दिन के अंदर ही केरल तक पहुंचने वाला है. वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मुंबई, क्रर्नाटक और अन्य राज्यों में भी बारिश और आंधी के आसार हैं. लोगों को सलाह दी जाती है कि मौसम बिगड़ने पर वह घर के अंदर ही रहें.

Related Articles

Back to top button