एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

पानीपत में युवक से 12 लाख की साइबर ठगी, ऑनलाइन ऐ़ड पर क्लिक करते ही हुआ ये

पानीपत : शहर में साइबर ठगों ने एक युवक को अपना शिकार बनाया है। युवक ने फेसबुक पर एक ऐड देखी जिससे शेयर बाजार में निवेश करना लगा। साइबर ठगों ने लालच देकर 2 लाख 70 हजार रुपये उसके खातों से उड़ा लिए।

पीड़ित पुनीत कपूर ने शिकायत में बताया कि वह ओल्ड जगन्नाथ विहार का रहने वाला है। बीते 6 मार्च को उसने फेसबुक पर ऑनलाइन शेयर मार्केट में पैसा लगाकर ज्यादा पैसे कमाने की ऐड देखी। जब उसने ऐड पर क्लिक किया तो वह अपने आप एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गया। उस ग्रुप में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे पैसे निवेश करने का लालच दिया। जिसमें उसने पहले दिन एक लाख रुपये निवेश करवाए। फिर दुसरे और तीसरे दिन 1-1 लाख रूपये निवेश करवाए। इसके बाद ठगों ने 3.71 लाख, 1.29 लाख, 2.70 लाख रुपये निवेश करवाए।

जब उसने लगाए पैसे निकालने की कोशिश की तो अज्ञात व्यक्ति द्वारा 5 लाख और जमा करवाने को कहा गया। इसके पास उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हो चुकी है। उसने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button