रोते-रोते इरफान के बेटे बाबिल खान ने उगला बॉलीवुड का सच, अर्जुन-अनन्या का लिया नाम, फिर उठाया बड़ा कदम

हिंदी सिनेमा के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान भी पिता की राह पर चलते हुए बॉलीवुड में नाम कमाना चाहते हैं. उन्होंने इसकी शुरुआत कर दी है. वो अपना एक्टिंग करियर शुरू कर चुके हैं. बाबिल अक्सर ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो रोते हुए नजर आ रहे हैं.
बाबिल खान को रोता हुआ देखकर लोग हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में बाबिल खान रोते हुए बॉलीवुड की सच्चाई बता रहे हैं और बॉलीवुड को कोस रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अनन्या पांडे और अर्जुन कपूर जैसे सेलेब्स के अलावा अन्य कलाकारों के नाम भी लिए.
रोने लगे बाबिल, कहा- बॉलीवुड बहुत गंदा है
इरफान खान के बेटे बाबिल की ऐसी हालत देखकर लोग शॉक्ड रह गए. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर बाबिल के साथ हुआ क्या है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किए वीडियो में कहा था, ”अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और आदर्श गौरव जैसे लोग हैं…और भी बहुत सारे नाम हैं. बॉलीवुड बहुत गंदा है. बॉलीवुड बहुत बेरुखा है.”
तुरंत डिलीट कर दिया था वीडियो
बाबिल खान ने हालांकि वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से जल्द ही हटा लिया था लेकिन तब तक ये सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. वहीं एक अन्य वीडियो में एक्टर ने कहा था, ”बॉलीवुड सबसे नकली इंडस्ट्री है, जिसका मैंने कभी एक्सपीरियंस किया है. लेकिन कुछ लोग हैं जो चाहते हैं कि बॉलीवुड बेहतर बने, बकवास.’ इसके बाद बाबिल जोर-जोर से रोने लगते है. उनकी आंखों में आंसूओं का सैलाब उमड़ पड़ा. एक्टर बच्चों की तरह फूट फूट कर रोने लगे.
बाबिल खान का वर्कफ्रंट
बाबिल खान, इरफान के बड़े बेटे हैं. उनके छोटे बेटे का नाम है अयान खान. 15 मई 1998 को जन्मे बाबिल 26 साल के हो चुके हैं. साल 2022 में कैमरा असिस्टेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले बाबिल का एक्टिंग डेब्यू इसी साल फिल्म ‘कला’ से हुआ. इसके बाद वो ‘द रेलवे मेन’ और ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में नजर आए. वहीं हाल ही में उनकी फिल्म ‘लॉग आउट’ रिलीज हुई थी.