प्रशासन

जिला में हुई वर्षा से फसलों को होगा खुब फायदा-  एडीसी हर्षित कुमार

कहा- जिला में 06 से 14 एम एम हुई बारिश

भिवानी, (ब्यूरो): एडीसी हर्षित कुमार ने कहा कि जिला में हुई वर्षा से फसलों को खुब फायदा होगा। उन्होंने कहा कि जिला में समाचार लिखे जाने तक अलग-अलग क्षेत्रों में 06 से 14 एम एम बारिश हुई है।
जिला राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार ने विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि भिवानी तहसील में 10:00 एम एम, बवानी खेङा तहसील में 14:00 एम एम, तोशाम तहसील में 06:00 एम एम, सिवानी तहसील में 10:00 एम एम, बहल तहसील में 12:00 एम एम और लोहारू तहसील में 06:00 एम एम बारिश हुई है। वहीं राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिला में कहीं छुटपुट ओलावृष्टि से फसलों का नुकसान कम और फायदा ज्यादा हुआ है।
वहीं कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ विनोद फौगाट ने बताया कि जिला में हुई वर्षा से किसानों को काफी फायदा होगा। बारिश के रूप में किसानों के खेतों में सोना बरसा है। कृषि उपनिदेशक डॉ विनोद फौगाट ने बताया कि बारिश का पानी नहरी और ट्यूबवेल के पानी के मुकाबले फसलों के लिए ज्यादा फायदे मंद होता है। वहीं जहां नहरी और ट्यूबल कि नहरी पानी की सुविधा नहीं है, उन किसानों के लिए तो और भी फायदेमंद वर्षा साबित होती है। इसके अलावा अतिरिक्त पानी की उपयुक्त मात्रा किसानों के पास नहीं होती उनके लिए बारिश सोना बनकर किसानों के खेतों में बरसी है।

फाइल फोटो- एडीसी हर्षित कुमार।

Related Articles

Back to top button