हरियाणा

राजेश कुमार को शिक्षक गौरव सम्मान से नवाजा

भिवानी, (ब्यूरो): स्माइल फाउंडेशन सोसायटी हरियाणा द्वारा पंचकुला में शिक्षक गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शिरकत की। अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा ने की। विशिष्ट अतिथि सीएम ओएसडी भरत भूषण भारती, अजय मित्तल पंचकुला, एसएसएससी के सदस्य कपिल अत्रेजा ने शिरकत की। समारोह के दौरान डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के अध्यापक राजेश कुमार को सोसायटी प्रधान सुनीता सिवाच, मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा व हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा ने शिक्षक गौरव अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के स्टाफ सदस्यों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं दी तथा आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में इसी प्रकार से बच्चों को जागरूक करने का संदेश दिया।

Related Articles

Back to top button