एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

ढ़ाबों पर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर करते थे चोरी, क्राइम यूनिट ने तीन को दबोचा

गन्नौर : गन्नौर क्राइम यूनिट के हाथ बड़ी सफलता लगी है। क्राइम यूनिट ने मुरथल के ढाबों पर गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अजय बवानीखेड़ा तो वहीं प्रदीप व संदीप हांसी के रहने वाले हैं। आरोपियों से एक लैपटॉप, एक बाइक, बांग्लादेशी करंसी और कुछ रूपये भी बरामद हुए है।

गन्नौर क्राइम यूनिट प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि बीती 2 व 3 दिसंबर को 4 ढाबों की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था। मामले में पहले अजय जो भिवानी का रहने वाला और अब प्रदीप ओर संदीप दोनों हांसी के रहने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। सभी आरोपियों से चोरी की पांच वारदातों का खुलासा किया हैं।

आरोपियों से एक लैपटॉप ,एक बाइक, बांग्लादेशी करंसी और कुछ पैसे भी बरामद हुए हैं। अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सभी आरोपी अनपढ़ हैं और चोरी ही करते हैं। क्राइम यूनिट ने आरोपियों को कोर्ट से रिमांड पर लेकर लिया है और पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button