सोनीपत में मुनाफे का लालच देकर की थी करोड़ो रूपये की ठगी, क्राइम युनिट ने दबोचा
सोनीपत : सोनीपत की क्राइम युनिट सैक्टर 3 सोनीपत की पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने को मथूरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी गौरव निवासी रामपूरा, गन्नौर का रहने वाला है।
जानकारी अनुसार 17 दिंसबर, 2022 को वेदप्रकाश निवासी किंग्सबरी अपार्टमेंटस कुंडली सोनीपत नें थाना कुण्डली में शिकायत दी थी कि आरोपी गौरव उपरोक्त नें मुझे M/S Coolwell International कम्पनी जो Mesh Fabric कपडे़ का काम करती है। उसमें हर ऑर्डर के साथ 20% लाभ का विश्वास दिलाया। इस प्रकार उसनें मुझे विश्वास में लेकर काफी बार रुपये निवेश करवाए। बातों आकर मैनें रिश्तदारों व जानकारों के भी रुपये इसके कहने पर निवेश किये थे। जब मुझे इस फ्रॉड का पता लगा तो मैंनें थाना कुण्डली में मामला दर्ज किया गया था।
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस पीआरओ ने बताया कि क्राइम युनिट 3 ने ठगी के मामले में आरोपी की गौरव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।