एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली

दिल्ली: 2024 में कम हुए अपराध, संजय राउत ने आंकड़ों पर उठाए सवाल

लूटपाट, रेप, हत्या जैसे बड़े मामलों में क्राइम रेट में ऊपर रहने वाली राजधानी दिल्ली के आपराधिक आंकड़ों में थोड़ी गिरावट देखी गई है. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, कत्ल, लूट के अलावा रेप और छेडखानी के मामलों में भी पिछले साल के मुकाबले कमी पाई गई है. दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, जहां 2023 में हत्या के 506 मामले दर्ज किए गए थे वहीं, 2024 में घटकर 504 हो गया.

राजधानी में लूट के मामले 2023 में जहां 1654 थे, तो वहीं 2024 में घटकर 1510 हो गए हैं. दिल्ली पुलिस की मानें तो यहां छेड़छाड़ के मामलों में भी कमी आई है. 2023 में जहां, छेड़छाड़ के 2345 मामले दर्ज हुए थे, वहीं, 2024 में घटकर 2037 हो गये हैं. यही नहीं पुलिस आकंड़ों के मुताबिक, 2023 में रेप के 2141 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 2024 में घटकर 2076 मामले दर्ज किए गए.

पुलिस के क्राइम ब्रांच के विशेष आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि एक साल की अथक मेहनत के साथ काम किया गया. इसमें कुछ बदलाव भी किए गए, जिसमें नई तकनीकी उपकरणों और पारंपरिक खुफिया प्लानिंग को शामिल किया गया. तकनीकी निगरानी, सीडीआर और आईपीडीआर विश्लेषण, और सूचना नेटवर्क का उपयोग करके, इससे जुड़ी सभी टीमों ने उन अपराधियों का पता लगाया और उन्हें पकड़ लिया जो सालों से गिरफ्तारी से बचे हुए थे.

Related Articles

Back to top button