एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

हरियाणा में बढ़ रहा Crime का ग्राफ , फरीदाबाद में अवैध हथियार समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: हरियाणा के जिले अवैध हथियार सहित फरीदाबाद पुलिस टीम द्वारा 7 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए देसी कट्टा, पिस्तौल व जिंदा रोंद बरामद हुए है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में करण उर्फ करनाल, शिवम्, सोहेल खान, कृष्ण, दीपक उर्फ चटक, विशाल कुमार और नितिश उर्फ खाल्लि का नाम शामिल है।

आरोपी दीपक उर्फ चटक पलवल का तथा सभी अन्य आरोपी फरीदाबाद के ही रहने वाले है। पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को विशेष चेकिंग के दौरान थाना आदर्श नगर, एसजीएम नगर, सराय ख्वाजा, मुजेसर अथवा सेक्टर-58 के एरिया से काबू किया है। आरोपी करण की तलाशी लेने पर पिस्तौल, आरोपी शिवम से देसी कट्टा तथा अन्य सभी आरोपियों से देसी कट्टा व जिंदा रोंद बरामद हुआ है।

सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से अवैध हथियार रखने के कारण पूछे गए, तो आरोपियों ने वारदात में प्रयोग करने व शौक के लिए खरीदना बताया है। इसमें कुछ आरोपियों पर लूट, चोरी अन्य प्रकार के मामले दर्ज है।

Related Articles

Back to top button