हरियाणा

मिट्टी के बर्तन बनाना मात्र एक कला ही नहीं, प्रजापत समाज की कलात्मक सोच: सीएम सैनी

न्युज डेस्क हरियाणा । भिवानी । सोमवीर शर्मा । मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मिट्टी से बर्तन बनाने की कला हमारी अमूल्य धरोहर है, मिट्टी के बर्तन बनाना मात्र एक कला ही नहीं है बल्कि प्रजापत समाज की कलात्मक सोच, उसकी कुशलता और कौशल का प्रतीक है। सरकार का दृढ़ संकल्प है कि हरियाणा के हर मेहनतकश को सम्मान मिले, उसे ताकत मिले और उसकी प्रगति के नए रास्ते खुलें। सैनी ने यह बात रविवार को यहांभीम स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले मुख्यमंत्री ने महाराजा दक्ष प्रजापति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर मुक्चयमंत्री ने अनेक बड़ी घोषणाएं की और भिवानी जिला को विकास कार्यो की सौगात देते हुए 234 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें 87 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत की 6 परियोजनाओं के उद्घाटन और लगभग 147 करोड़ रुपये लागत की 13 परियोजनाओं के शिलान्यास शामिल हैं।
सीएम ने भिवानी जिला के प्रजापति समाज के लाभार्थियों को प्रदान किए जमीन के अधिकार पत्र
उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अगले 15 दिनों में प्रदेश के 2 हजार गांवों में जहां पंचायती भूमि उपलद्ब्रध है, वहां पर प्रजापति समाज को भूमि उपलद्ब्रध करवा दी जाएगी ताकि कि उन्हें मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए मिट्टी जुटाने में दिक्कत न आए। मुक्चयमंत्री ने कहा कि उन्हें खसरा नम्बर सहित जमीन की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने भिवानी जिला के प्रजापति समाज के लाभार्थियों को जमीन के अधिकार पत्र भी प्रदान किए। उन्होंने यह भी घोषणा की सूक्ष्म उद्यम शुरू करने वाले प्रजापति समुदाय के लोगों को ‘हरियाणा ग्रामीण औद्योगिक योजना‘ के तहत वितीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके तहत प्रदेश के बी, सी तथा डी श्रेणी के द्ब्रलॉकों में मशीनरी तथा भवन निर्माण पर किए गए निवेश पर 15 प्रतिशत की दर से पूंजीगत सद्ब्रिसडी दी जाएगी। इसके अलावा, 7 वर्षों के लिए सावधि ऋण पर 7 प्रतिशत या अधिकतम 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष की दर से द्ब्रयाज सब्सिडी भी दी जाएगी।
समाज की धर्मशालाओं में विभिन्न कार्यो के लिए 1 करोड़ 29 लाख रूपये देने की घोषणा
सीएम ने समाज के मांग पत्र को स्वीकार करते हुए प्रदेश में समाज की धर्मशालाओं में विभिन्न कार्यो के लिए कुल एक करोड़ 29 लाख रूपये देने की घोषणा की। जिसमें मुक्चयमंत्री ने 31 लाख रूपये, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने 21 लाख रूपये और कृष्ण लाल पंवार, महिपाल ढांडा, डॉ अरविंद शर्मा, कृष्ण कुमार बेदी, श्रुति चौधरी, सांसद धर्मबीर सिंह व राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की ओर से 11-11 लाख रूपये की राशि शामिल है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने गरीब परिवारों के उत्थान व कल्याण के लिए केवल योजनाएं ही शुरू नहीं की, बल्कि योजनाओं का लाभ उन व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया है, जिनके लिए वे बनी हैं। सरकार की नीतियां किसी एक वर्ग या एक जाति के लिए नहीं, बल्कि हरियाणा के हर उस नागरिक के लिए हैं जो मेहनत और ईमानदारी से अपना जीवनयापन करना चाहता है। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रजापत समाज पिछड़ा वर्ग-ए में आता है। इस वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। माटी कला बोर्ड का गठन करके मिट्टी से बर्तन व कलात्मक वस्तुओं आदि का निर्माण करने वालों को प्रोत्साहन दिया है।
सीएम ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में बीसी-ए को 8 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया गया है। इसके साथ ही पिछड़े वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों की बेटी की शादी पर 51,000 रुपये की शगुन राशि दी जाती है। उन्होंने कहा कि प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना के अंतर्गत अन्य पिछड़ेे वर्ग जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये तक है, उनके 9वीं व 10वीं कक्षा में पढने वाले विद्यार्थियों को 4,000 रुपये वार्षिक शैक्षणिक भîाा दिया जाता है। इसके अलावा, विभिन्न प्रतियोगी और प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को मुक्रत कोचिंग दी जा रही है।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रजापति समाज मेहनतकश समाज है, इनके खून में दक्षता है। पूर्व की सरकारों ने इस समाज की अनदेखी की है। लेकिन वर्तमान सरकार ने प्रजापति समाज के साथ- साथ सभी वर्गों को पूरा सक्वमान दिया है। प्रदेश में मैरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां प्रदान की जा रही है। हरियाणा की सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी प्रदेश के लिए 24 घंटे 36 बिरादरी के लिए काम करते है। उन्होंने प्रदेश के अंतिम छोर के इस जिले को करोड़ों रूपये की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया।
अपने संबोधन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल कौशिक ने कहा कि भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाने में पिछड़ी जातियों का अहम योगदान है। इस मेहनतकश वर्ग ने चुनाव में भाजपा की जन कल्याण की नीतियों व योजनाओं का समर्थन कर भाजपा के पक्ष में भारी मतदान किया है।
प्रदेश की सिंचाई एवं जल संसाधन तथा महिला व बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी ने कहा कि मुक्चयमंत्री हर वर्ग की भलाई के लिए 24 घंटे काम करते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुक्चयमंत्री स्व. चौ. बंसीलाल व चौ. सुरेन्द्र सिंह ने इस इलाके की खुशहाली के लिए लिक्रट इरीग्रेशन सिस्टम से इस क्षेत्र को हरा-भरा करने का कार्य किया है। विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि संत-महात्माओं व महापुरूषों की जयंतियां सरकारी तौर पर मनाकर प्रदेश सरकार हमारी प्राचीन संस्कृति को जिंदा करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाराजा दक्ष ने शिल्पकला के क्षेत्र में जो योगदान दिया था, उसकी आज के मशीनरी युग में भी अनदेखी नहीं की जा सकती।शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि महाराज दक्ष धर्म, मर्यादा व उîारदायित्व के प्रतीक थे। उनका जीवन लोक सेवा को प्रेरित करता है। समाज में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हुए महाराज दक्ष ने मानव जाति की जरूरतों को पूरा करने का काम किया। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रजापति महाराजा दक्ष की तकनीक आज के इंजीनियरों से भी आगे थी। मकान निर्माण में मिट्टी की ईटों आदि का प्रयोग मकान को वातानुकुलित करता है। इस तकनीकी को पूरे विश्व ने अपनाया है। सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार संत महात्माओं की जंयती मनाकर कर प्राचीन संस्कृति को जिंदा कर रही है।
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने मेड इन इंडिया को बढ़ावा देकर हाथ से काम करने वाले कारीगरों का जीवन स्तर उंचा उठाने का काम किया है। बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकी ने कहा कि सीएम सैनी सरल स्वभाव के हैं और वे हर वर्ग के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सरकार की योजनाओं को सही ढ़ंग से क्रियान्वित करवाया जाएगा, जिससे प्रत्येक वर्ग की भलाई होगी।
प्रदेश के पूर्व वित्त एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि महाराजा प्रजापति दक्ष पूरी मानव जाति के गुरू थे। महाराजा प्रजापति दक्ष जयंती मनाए जाने से समाज में एकता एवं भाईचारे का संदेश जाएगा। महाराजा दक्ष संपूर्ण समाज के लिए प्ररेणादायक हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कमेरे, कमजोर व किसान के हित में योजनाएं बनाई जा रही हैं।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी, विधायक घनश्याम सर्राफ, विधायक रणधीर पणिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक, मुकेश गौड़, शंकर धूपड़, सुंदर अत्री, पूर्व चेयरमैन मामनचंद, नंदराम धानिया, मीना परमार, ठा. विक्रम तंवर, जवाहर सैनी, रेणू डाबला, रमेश पचेरवाल, राजेश जांगड़ा, रमेश टाक, रमेश प्रजापति, विनोद खोखर, राजेश प्रजापति, धर्मबीर प्रधान, रामेश्वर प्रजापति सहित दक्ष प्रजापति समाज के प्रदेशभर के गणमान्य व्यञ्चित मौजूद रहे।
फोटो संख्या 13 बीडब्ल्यूएन 13
समारोह में श्री दक्ष प्रजापति महाराज के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी।

Related Articles

Back to top button