हरियाणा

नशा तस्करी पर शिकंजा, 17.3 किलो डोडा पोस्त के साथ आरोपी पकड़ा

भिवानी। नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत भिवानी पुलिस ने लोहारू डिटेक्टिव स्टाफ की मदद से 17 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। नशे की यह खेप राजस्थान के भीलवाड़ा रूट से भिवानी लाई जा रही थी। नशा तस्कर को कितलाना टोल से कुछ दूर पहले ही दबोच लिया। पुलिस ने इस मामले में गांव प्रहलादगढ़ निवासी राज सिंह को आइशर कैंटर सहित पकड़ा है।

डीएसपी क्राइम अनूप कुमार ने बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ लोहारू के एसआई सतीश कुमार की अगुवाई में टीम को निमड़ीवाली के पास एक आइशर कैंटर में डोडा पोस्त लाए जाने की सूचना मिली। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैंटर को रोका और 17 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त बरामद कर ली। उन्होंने बताया कि आरोपी राज सिंह पर पहले भी सदर थाना में नशा तस्करी की प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस ने उसे तीन दिन के रिमांड पर लेकर यह पता लगाने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है कि नशा कहां से लाया गया और इसे भिवानी में किन स्थानों पर बेचा जाना था।

डीएसपी ने कहा कि भिवानी पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ ही सामाजिक व शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता अभियान भी चला रही है। किसी के पास नशा तस्करी की सूचना हो तो वह नजदीकी थाना, पुलिस कंट्रोल रूम या डायल-112 पर सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button