कफ सिरप घोटाला: सरगना शुभम जायसवाल के पिता कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार, थाईलैंड भागने की तैयारी में था

नशे के कारोबार से जुड़े कफ सिरप मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने फरार चल रहे मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार से कर लिया है. बताया जा रहा है कि भोला थाईलैंड भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
इस मामले में ये दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले एसटीएफ ने शुभम जायसवाल के सहयोगी अमित सिंह टाटा को लखनऊ से गिरफ्तार किया था. अमित सिंह टाटा ने पूछताछ में कोडीन युक्त कफ सिरफ रैकेट के संचालन को लेकर कई राज उगले हैं. पुलिस अब भोला प्रसाद से पूछताछ करेगी और फरार बेटे के बारे में जानकारी इकट्ठा करेगी.
देश छोड़कर दुबई भागा शुभम जायसवाल
मामले में फरार चल रहे शुभम जायसवाल को लेकर चर्चा है कि वो गिरफ्तारी के डर से देश छोड़ चुका है. उसके दुबई भाग जाने की आशंका है. विदेश भांगने की जानकारी तब सामने आई जब गाजियाबाद पुलिस ने शुभम के लोकेशन के बारे में जानकारी इकट्ठा की. पता चला है कि शुभम 5 नवंबर को रांची से कोलकाता गया और वहां से उसने दुबई के लिए उड़ान भरी. चर्चा है कि शुभम के साथ उसका परिवार और दोनों पार्टनर गौरव जायसवाल और वरुण सिंह भी दुबई में छिपे हैं.
वाराणसी कोतवाली में FIR दर्ज
कफ सिरप की अवैध तस्करी के संगठित रैकेट पर पुलिस ने वाराणसी कोतवाली में पहली FIR दर्ज की है. इस एफआईआर में शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला प्रसाद सहित कुल 28 लोगों के नाम शामिल हैं. अधिकारियों के मुताबिक, एफआईआर दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी शुभम जायसवाल भाग खड़ा हुआ.
अमित टाटा ने उगले कई राज
इधर कफ सिरप सिंडिकेट में गिरफ्तार अमित टाटा ने पुलिस पूछताछ में कई राज उगले हैं. अमित टाटा ने कबूला है कि फर्जी फर्मों के सहारे करोड़ों रुपए की कीमत के कफ सिरप मंगवाए गए और उसे तस्करी करके बांग्लादेश भेजा गया है. करीब 100 फर्मों के जरिए पूरा सिंडिकेट चल रहा था. अमित टाटा के मुताबिक गाजियाबाद में गैंग मेंबर विभोर राणा की गिरफ्तारी के बाद ही शुभम फरार हो गया था.




