हरियाणा

हरियाणा में पैर पसारने लगा कोरोना, इस जिले में मिले 5 नए केस, 2 मरीजों की मिली ट्रैवल हिस्ट्री

हरियाणा में दिन-प्रतिदिन कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिन यानी बुधवार को 5 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके साथ प्रदेश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 21 हो गई है। इन कोरोना मरीजों में 18 केस एक्टिव हैं, जबकि 3 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। (Haryana Corona Case)

जानकारी के अनुसार बुधवार को 5 नए मरीज मिले, उनमें 3 मरीज फरीदाबाद और 2 मरीज गुरुग्राम से सामने आए हैं। इसकी के साथ गुरुग्राम में 10 मरीज और फरीदाबाद में 9 मरीज की संख्या हो गई है। बीते दिन सामने आए मरीजों में फरीदाबाद के 3 में से 2 मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री मिली। इनमें से एक हाल में वियतनाम से लौटा था, जबकि दूसरा आंध्र प्रदेश से आया है। वहीं, गुरुग्राम में सामने आए मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं हैं। (Haryana Me Corona Case)

इस बीच हरियाणा में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए CM नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में हेल्थ डिपार्टमेंट की मीटिंग ली। मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और हेल्थ डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुधीर राजपाल मौजूद रहे। (Total Corona Case In Haryana)

Related Articles

Back to top button