निजामुद्दीन दरगाह में जश्न-ए-चरागा पर विवाद, RSS की मुस्लिम विंग और कमेटी आमने-सामने

दिल्ली की मशहूर हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह में जश्न-ए-चरागा (दिवाली के दिए जलाने) को लेकर विवाद आज RSS के संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने निजामुद्दीन दरगाह में दिवाली के दिए जलाने का कार्यक्रम रखा है. लेकिन दरगाह कमेटी ने इस कार्यक्रम का विरोध किया है.
दरगाह कमेटी ने निजामुद्दीन थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्र मंच के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. आरोप है कि उनके बगैर जानकारी और बिना इजाजत के इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार भी शामिल होने वाले हैं. मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पिछले कई सालों से हर साल दिवाली के मौके पर निजामुद्दीन दरगाह में दिए जलाकर दिवाली मनाता रहा है. मुस्लिम राष्ट्र मंच का कहना है कि वह आज जाकर दिए जरूर जलाएंगे. वहीं कमेटी के लोग इस कार्यक्रम का विरोध करने की बात कर रहे हैं.
मुस्लिम राष्ट्र मंच ने कहा- दिए जरूर जलाएंगे
तहरीर में कहा गया है कि ऐसे अनॉथराइज्ड प्रोग्राम से धार्मिक गतिविधियों में बाधा आ सकती है और शांति भंग हो सकती है. इस कार्यक्रम में आरएसएस के नेता इंद्रेश कुमार भी शामिल होने वाले हैं. मुस्लिम राष्ट्र मंच का कहना है कि वह आज जाकर दिए जरूर जलाएंगे. शुक्रवार शाम मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की हरियाणा भवन में एक बैठक भी हुई, जिसमें इंद्रेश कुमार ने पदाधिकारियों को आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा है. वहीं, कमेटी के लोग अभी भी इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं.
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के लोग बांट रहे दिए
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के लोग दिवाली से पहले घर-घर जाकर दिए बांट रहे हैं और अखंड भारत का संदेश दे रहे हैं. दिए बांटने के दौरान संगठन से जुड़े लोगों ने कहा कि एकता में शक्ति है. ऐसे में सभी लोगों को एकजुट होकर रहना चाहिए और राष्ट्रीय एकता के लिए काम करना चाहिए.




