राष्ट्रीय

झारखंड में विवाद: मंत्री ने कहा इरफान अंसारी ‘जिहादी मानसिकता’ के पोस्टर बॉय, BJP भड़की BLO को घर में बंद करने वाले बयान पर

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के बयान को लेकर सूबे में सियासी घमासान मच गया है. बीजेपी ने मंत्री पर तीखा हमला किया है और उन्हें जिहादी मानसिकता वाला बताया है. सबसे पहले आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या कहा है जिस पर बवाल मचा हुआ है.

दरअसल जामताड़ा जिले के नारायणपुर में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी लोगों को संबोधित करते हुए अपील की कि अगर SIR के नाम पर कोई BLO वोटर लिस्ट से नाम काटने या वेरिफिकेशन करने आपके घर आए, तो उसे आप अपने घर के कमरे में बंद कर दें और उन्हें फोन कर इसकी जानकारी दें. उन्होंने कहा कि उनके पहुंचने के बाद ही BLO को छोड़ा जाए.

‘जिहादी मानसिक के पोस्टर बॉय हैं इरफान अंसारी’

अब उनके इस बयान पर बीजेपी नेता भड़क गए हैं. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने स्वास्थ्य मंत्री पर निशाना साधते हुए उन्हें जिहादी मानसिक के पोस्टर बॉय कहा है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान मानसिक रोगी हो गए हैं और उन्हें रांची के कांके पागलखाना में बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिहादी मानसिकता और केवल मुस्लिम (अंसारी ) कल्याण विभाग के मंत्री हैं डॉक्टर इरफान.

‘मानसिक रोगी हो चुके हैं मंत्री’

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि सरिया को हमेशा संविधान से ऊपर रखने वाले, अपने स्वास्थ्य विभाग का काम छोड़कर बाकी सभी विभाग में नाक घुसाने वाले और तो और अपने स्वास्थ्य विभाग में अपनी ही कौम मुस्लिम और अंसारी समाज को भर भर का टेंडर देने वाले, सुर्खियों में रहने के लिए हमेशा उटपटांग बयान बाजी करने वाले, झारखंड के बड़बोले फुल टाइम अंसारी कल्याण विभाग के मंत्री और पार्ट टाइम झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री, इरफान अंसारी पूरी तरीके से मानसिक रोगी हो चुके हैं.

‘ये जिहादी मानसिकता है’

अजय साह ने कहा कि इस बार तो इरफान अंसारी ने सारी हदें पार कर दी और बयान दिया कि झारखंड में SIR करने आने वाले अधिकारियों को घर में बंद कर देना चाहिए ताला लगा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को इस प्रकार लोगों को हिंसा के लिए उकसाना ही जिहादी मानसिकता है.

झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने तो यहां तक कह दिया कि वर्तमान में मंत्री इरफान अंसारी झारखंड, के जिहादी सोच के पोस्टर बॉय बन गए हैं. उन्होंने कहा कि SIR करने वाले BLO और अधिकारियों को कमरे में बंद कर ताला लगाने की वकालत करने वाले मंत्री इरफान के मुंह पर तत्काल ताला लगाना चाहिए और ऐसे मंत्री को तत्काल रांची के कांके के पागलखाना में बंद कर देना चाहिए.

Related Articles

Back to top button