उत्तर प्रदेश

CMO कानपुर के बाद झांसी में विवाद! एक पद और दो दावेदार… टेबल पर लगीं 2 कुर्सियां, कर्मचारी परेशान

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) का विवाद अभी शांत ही हुआ था कि अब झांसी में भी कानपुर जैसा मामला सामने आया है. यहां भी एक कुर्सी के दो दावेदार हैं और दोनों अपनी तैनाती को लेकर ताल ठोकते हुए नजर आ रहे हैं. इससे कर्मचारी भी परेशान हैं कि आखिर किस अधिकारी का आदेश माना जाए और किसका नहीं माना जाए.

ये मामला झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के राजकीय पशु चिकित्सालय का है, जहां दो उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कुर्सी के लिए अपनी अपनी दावेदारी करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं एक टेबल पर दोनों अधिकारियों की कुर्सी भी एक साथ देखी जा सकती है. शासन की ओर से तैनात उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रमेश चंद्र शाक्य ने बताया गया कि उनकी तैनाती शासन की ओर से की गई है और उन्हें शासन ने उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात किया है.

कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार नहीं

वहीं पूर्व में तैनात डॉक्टर विनोद कुमार की नियुक्ति 28 दिसंबर 2023 को मऊरानीपुर के पशु चिकित्सालय में बतौर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के रूप में हुई थी. लेकिन 24 अप्रैल 2025 को उनका ट्रांसफर उनके अनुरोध करने के बाद बलिया कर दिया गया था. हालांकि डॉक्टर रमेश चंद्र शाक्य की नियुक्ति हुई तो वह खुद को कुर्सी का दावेदार बताने लगे. रमेश चंद्र शाक्य ने कहा कि वह अब भी कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार नहीं है.

अधिकारियों से कर्मचारी परेशान

डॉक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि डॉक्टर विनोद कुमार कुर्सी पर अपनी दावेदारी दिखाते हुए कोर्ट तक पहुंच गए. अब दोनों समकक्ष अधिकारी कुर्सी के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. ऐसे में झांसी में अब एक पद के दो दावेदारों का ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों की दावेदारी पेश करने की वजह विभागीय कार्य प्रभावित हो रहा है. कर्मचारी परेशान हो गए हैं कि वह किस अधिकारी के आदेश का पालन करें. दोनों ही अधिकारी रोज कार्यालय पहुंच रहे हैं.

हाल ही में कानपुर से इस तरह का विवाद सामने आया था, जब कानपुर के सीएमओ को लेकर बहस छिड़ी हुई थी. हालांकि आखिर में पूर्व सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेमी को ही कानपुर के सीएमओ का पदभार संभालने के लिए मिला. अब इसी तरह झांसी में विवाद खड़ा हो गया है.

Related Articles

Back to top button