हरियाणा

सिद्धि धाम में आध्यात्म को लेकर चिंतन व मंथन कार्यक्रम आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा सिद्धि धाम में आध्यात्म को लेकर शाखा प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन के सानिध्य में चिंतन व मंथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीके आरती, बीके सुशील, बीके कविता व बीके शारदा ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए तथा ब्रह्मा बाबा द्वारा दिए गए आध्यात्मिक ज्ञान के बारे में उपस्थितजनों को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि हमें संगम की बैंक में साइलेन्स की शक्ति जमा करनी होगी ताकि स्नेह के विमान में मधुबन पहुंच कर परमात्मा के प्यार के झुले में झुलकर शिवरात्रि माना बाप और बच्चों का संयुक्त जन्मदिन मनाने का यादगार। दुनिया में लोग एक दिन का व्रत करते हैं मगर बाबा कहते हैं कि आप पूरे जन्म पवित्रता का व्रत करते हुए मन-वचन-कर्म से ब्राह्मण जीवन जीने का आधार बनाकर सम्पूर्ण पवित्रता का पक्का व्रत धारण कर जमाने में उदाहरण बनो। जिससे मन-बुद्धि की कंट्रोलिंग पॉवर बढ़े-व्यर्थ संकल्प न आए इसके लिए साइलेन्स की शक्ति का बैंक खुला है उसमें जमा करते जाओ व बाप के साथ रहने और चलने के लिए समान बनो। जिससे मैं और मेरा का अंतर का पता चले मैं कौन और मेरा कौन। हमें अपने कर्म और योग का बैलेंस इतना बनाओ कि चेहरे से बाप के गुण और चलन से श्रीमत दिखाई दे तथा पूरानी नेचर को कभी भी अपनी नेचर मत कहो क्योंकि यह अहंकार को दिखाता है। इन सभी बातों को धारण करके हम आध्यात्म के पूर्ण ज्ञान को प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर बीके माया, बीके नीलम, बीके पूनम, बीके कमलेश, बीके चन्द्रकला, बीके भीम सिंह चौहान, बीके राजेश, बीके महेश, बीके सुनिल, बीके मनोज व मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर सहित अनेक ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button