दिल्ली

हवा में मामूली सुधार, पर दिल्ली के 21 इलाके रेड जोन में, AQI फिर 300

दिल्ली वालों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है, जहां दिल्ली का ओवरऑल AQI 300 पहुंच गया है. हालांकि, वायु गुणवत्ता अभी भी खराब श्रेणी में ही है, लेकिन पहले से थोड़ी राहत जरूर मिली है. आज दिल्ली के कई इलाकों में AQI 300 से नीचे भी है, जहां ऑरेंज अलर्ट है. वहीं कुछ इलाके अभी भी रेड जोन में हैं, जहां 300 के पार ही AQI बना हुआ है.

नवंबर के आखिरी दिन दिल्ली की हवा में सुधार हुआ, जहां 20 दिनों बाद पहली बार औसत AQI 300 से नीचे 294 दर्ज किया गया. यह आंकड़ा पिछली 400-450 की स्थिति से बेहतर है, लेकिन इसे सिर्फ आधी राहत माना जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मानकों के अनुसार, 0-50 AQI सुरक्षित है, जबकि भारत में 0-100 संतोषजनक माना जाता है. इस लिहाज से 294 का AQI अभी भी बहुत खराब श्रेणी में आता है यानी हवा अभी भी जहरीली है.

जहां 30 नवंबर को रेड जोन में सिर्फ तीन इलाके थे. आज, सोमवार को फिर से 21 इलाके रेड जोन में आ गए हैं

एरिया AQI स्तर
आनंद विहार 325
अशोक विहार 310
बवाना 339
बुराड़ी क्रॉसिंग 305
मथुरा रोड 305
डॉ. कर्णी सिंह 304
DTU 307
द्वारका सेक्टर-8 317
दिलशाद गार्डन 316
ITO 310
जहांगीरपुरी 312
शादीपुर 324
सीरिफोर्ट 309
विवेक विहार 321
वजीरपुर 323
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 312
नेहरू नगर 354
पटपड़गंज                                                                                                                314
पंजाबी बाग 328
RK पुरम 336

 

हालांकि, कुछ इलाकों में 300 से कम AQI है, जहां ऑरेंज अलर्ट है. यानी हवा यहां भी खराब श्रेणी है. इनमें आया नगर में 251 AQI दर्ज किया गया, जबकि IGI एयरपोर्ट पर 248 रहा. लोधी रोड का स्तर 264 और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम का 267 रहा. नजफगढ़ में यह बढ़कर 271 तक पहुंच गया. नॉर्थ कैंपस में 278, नरेला में 282 और अलीपुर में 285 का स्तर रिकॉर्ड किया गया. वहीं, ओखला में 297 AQI है.

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?

 

नोएडा की हवा में सुधार नहीं हो रहा है. सोमवार को सुबह 8 बजे AQI 318 दर्ज किया गया. वहीं गुरुग्राम और गाजियाबाद की हवा में मामूली सा सुधार हुआ है, जहां गुरुग्राम में AQI 261 और गाजियाबाद में 295 दर्ज किया गया है. हालांकि, ये अभी भी खराब श्रेणी में है. वहीं दिल्ली-एनसीआर के मौसम की बात करें तो दिसंबर के पहले हफ्ते दिल्ली के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा और ठंड में इजाफा हो सकता है.

Related Articles

Back to top button