हरियाणा

हरियाणा पुलिस का सिपाही बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, राज्य और देश का नाम किया रोशन

फरीदाबाद : फरीदाबाद पुलिस का सिपाही बना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बधाई दी। जो ठान लिया, उसे कर दिखाया, हर मुश्किल को हंसकर हराया। वर्दी का सपना सच कर गया, लेफ्टिनेंट बन देश का मान बढ़ाया। यह उपलब्धि है फरीदाबाद पुलिस के सिपाही प्रियांशु(23) की, जिसने अपनी लगन और मेहनत से यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस परीक्षा में ऑल इंडिया 13वां रैंक प्राप्त कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर हरियाणा पुलिस का नाम रोशन किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रियांशु वर्ष 2024 हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर चयनित होकर प्रशिक्षण पर चला गया था परंतू उसकी मंजिल कहीं और थी, जिसके लिए उसने कडी मेहनत की और सीडीएस परीक्षा में 13वां रैंक प्राप्त कर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हुआ।

प्रियांशु ने स्नातक की पढ़ाई की है, उसकी माता गृहणी है तथा पिता सोनीपत में लेबर इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस आयुक्त फरीदाबाद सतेंद्र कुमार गुप्ता ने सिपाही प्रियांशु की इस उपलब्धि पर उसको बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस के लिए बडे गर्व की बात है। प्रियांशु, पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।

Related Articles

Back to top button