हरियाणा

पार्षद प्रत्याशी की हत्या की साजिश नाकाम, रोहतक मुठभेड़ में 4 बदमाश धरे

रोहतक नगर निगम चुनाव में बदमाशों की एंट्री हो चुकी है। दरअसल, रोहतक में पार्षद प्रत्याशी की हत्या करने के लिए आए बदमाशों की आईएमटी फेस 3 क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 4 आरोपियों को काबू किया है। पकड़े गए बदमाशों में पार्षद प्रत्याशी ने रैकी की थी और वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई गई थी।

हत्या करने आ रहे बदमाशों की मिली थी सूचना

जानकारी के अनुसार अपराध जांच शाखा 2 की टीम को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की औरा गाड़ी में 4 बदमाश किसी पार्षद प्रत्याशी की हत्या करने के लिए आ रहे हैं। उसी के चलते पुलिस ने आईएमटी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी कर रखी थी और जैसे ही गाड़ी दिखाई दी तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन इसी दौरान गाड़ी ने पहले तो पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी और फिर पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। इसमें से 2 गोली अपराध जांच शाखा इंचार्ज सतीश कुमार को लगी और एक अन्य गोली दूसरे पुलिस कर्मचारी को भी लगी। गनीमत यह रही कि दोनों ने बुलेट प्रूफ जैकेट पहन रखी थी।

30 राउंड के चली गोलियां 

इसी घटनाक्रम में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की और जिसमें 3 बदमाशों को पैर में गोली लगी, जबकि गाड़ी को चल रहा ड्राइवर मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने घायल बदमाशों को हथियार के साथ हिरासत में लिया व इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया है। इस मुठभेड़ में 30 राउंड के गोलियां चली है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान संदीप, अनुराग और नरेश के तौर पर हुई है। इन बदमाशों के खिलाफ 20 से 25 मुकदमे हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती व एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है।

Related Articles

Back to top button