एक्सक्लूसिव खबरें

J-K: 370 पर घिरी कांग्रेस, यू-टर्न पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने घेरा

जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर कांग्रेस के रुख को लेकर विवाद गहरा गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आर्टिकल 370 को बहाल करने की मांग पर यू-टर्न लेने के बाद, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस प्रमुख ने भी इसी तरह की भावना दोहराते हुए कहा कि इस मुद्दे को न तो पिछले हफ्ते विधानसभा की ओर से पारित प्रस्ताव में उठाया गया था और न ही कहीं और इसका उल्लेख किया गया है.

जिसके बाद कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है और पीडीपी समेत अन्य पार्टियां भी सवाल उठा रही हैं. कश्मीर के पूरे विधानसभा चुनाव में 370 बहाली एक बड़ा मुद्दा रहा है.

क्षेत्रीय पार्टियों का कांग्रेस पर हमला

महबूबा मुफ्ती ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि JKNC ने जो प्रस्ताव लाया है, उसमें मकसद साफ नहीं किया गया, भ्रम की स्थिति बनी रही और इस पर KJPDP ने पहले दिन से ही सवाल उठाए और इस गठबंधन से भ्रम दूर करने को कहा, क्योंकि जनता ने 370 के मुद्दे पर JKNC को चुना है और उनके पास बहुमत भी है.

BJP ने बोला हमला

बीजेपी ने कांग्रेस पर राजनीतिक नौटंकी करने और लोगों को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अपने राजनीतिक हितों के कारण वे इस पर अपना रुख साफ नहीं कर पा रही है. अब इस प्रस्ताव और अनुच्छेद 370 को लेकर NC-कांग्रेस गठबंधन के बीच विवाद शुरू हो गया है. अब देखना होगा कांग्रेस नेता किस तरह इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखते हैं.

Related Articles

Back to top button