हरियाणा

मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हेतु लायन हंस ने व्हील चेयर प्रदान की

भिवानी, (ब्यूरो): सामाजिक संस्था लायंस क्लब भिवानी सुरभि द्वारा समाज सेवा के कार्य निरन्तर चालू हैं । क्लब के सदस्य पूर्व प्रांतपाल लायन वीरेंद्र कुमार हंस ने अपने दिवंगत पूज्य पिता जी की स्मृति में तथा डॉक्टर रमेश लांबा सर्जन , भिवानी अस्पताल के अनुरोध पर एक व्हील चेयर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भिवानी हेतु सहर्ष प्रदान की । क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर करन पूनिया, डॉक्टर वंदना पूनिया, डॉक्टर रमेश खासा, अमित शर्मा, पूर्व प्रांतपाल विजय सिरोहा , नरेंद्र अग्रवाल, उम्मेद पूनिया आदि लायन सदस्य एवं पदाधिकारियों ने लायन हंस को साधुवाद दिया । साथ ही आम जनता से अपील की कि जहां समाज सेवा का मौका मिले तो अपनी सामथ्र्य अनुरूप मदद की आहुति सक्षम लोगों द्वारा प्रदत्त करनी चाहिए ।

Related Articles

Back to top button