सीबीएलयू के धरने पर समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी
आम युवा को शिक्षा से वंचित करना चाहती है सरकार: विजेन्द्र सिवाच
भिवानी (ब्यूरो): स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में समाज कार्य और पत्रकारिता विभाग की स्नातकोतर डिग्री को डिप्लोमा में बदले जाने के विरोध में स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के सामने जारी विद्यार्थियों के धरने को जिला कांग्रेस सेवादल ने समर्थन दिया है। मंगलवार को यहां धरने पर पहुंचकर कांग्रेस सेवादल के जिला प्रधान विजेन्द्र सिवाच ने कहा कि चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ,भिवानी में करीब 10 वर्षो से समाज कार्य और पत्रकारिता विभाग में डिग्री करवाई जा रही थी, परन्तु इस वर्ष इन दोनों कोर्सो में एडमिशन कम होने से डिग्री को डिप्लोमा तक समेट दिया है। जोकि पूरी तरह से छात्र विरोधी है। इसके विरोध में विश्वविद्यालय के बाहर विद्यार्थी पिछले 20 दिनों से धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा का निजीकरण सरकार द्वारा किया जा रहा है। जोकि छात्र विरोधी है। शिक्षा को महंगा किया जा रहा है ताकि आम व्यक्ति व किसान का बेटा शिक्षा से वंचित किया जा सके। सिवाच ने कहा कि उनकी विश्वविद्यालय प्रशसन से मांग है कि जल्द से जल्द इन डिप्लोमा को पहले की भांति डिग्री में बदला किया जाए, क्योंकि विद्यार्थियों ने डिग्री के लिए आवेदन किया था ना कि डिप्लोमा के लिए। ऐसे में डिग्री विद्यार्थियों का हक है तथा विद्यार्थियों के उस हक से सीबीएलयू प्रशासन खिलवाड़ कर रहा है, जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
इस अवसर पर यंग ब्रिगेड सेवादल के जिला प्रधान प्रवीण बूरा, जिला कांग्रेस सेवादल के शहरी उपप्रधान रवि खन्ना, शहरी महासचिव सुरेंद्र रंगा, सेवादल के शहरी उपाध्यक्ष अश्वनी खनगवाल, भिवानी ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण सेवादल के प्रधान रविंद्र राठी, शहरी कांग्रेस सेवादल के महासचिव सुरेंद्र रंगा, ग्रामीण कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष मनजीत जताई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कर्ण सिंह गोठड़ा बीईओ, रविंद्र धनाना, शहरी कांगे्रस सेवादल के महासचिव अमित जांगड़ा, सेवादल बवानीखेड़ा ब्लाक के प्रधान नरेंद्र रोहनात, फूल सिंह धनाना, पूर्व पार्षद ईश्वर मान, छात्र नेता सुमित बराड़, जिला कांग्रेस सेवादल ग्रामीण के महासचिव सुखबीर कमांडो भी मौजूद थे।




