हरियाणा

कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने विभिन्न गांवों का दौरा कर किसानों से की बातचीत

गांव सागवान में बाढ़ ने किसानों की मेहनत, फसल और घर सब किए तबाह : अनिरुद्ध चौधरी

भिवानी, (ब्यूरो): कांग्रेस के भिवानी ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने मंगलवार को तोशाम हल्के के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने के बाद सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने और उन्हें नाकाफी मुआवजा देने का आरोप लगाया। चौधरी के अनुसार यह सरकार की तरफ से किसानों के साथ एक तरह की वोट चोरी है, जहां उनकी मेहनत की कमाई और भविष्य को अनदेखा किया जा रहा है। मंगलवार को अनिरुद्ध चौधरी ने तोशाम क्षेत्र के खैरपुरा, लेघा, संडवा, पटौदी खुर्द, थिलोड, सरल, भूरटाना और सागवान जैसे गाँवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी पीड़ा को समझा। चौधरी ने विशेष रूप से गांव सागवान के हालातों को भयावह बताया, जहाँ दशकों की मेहनत से बने घर और खड़ी फसलें बाढ़ के पानी में बह गईं। उन्होंने कहा कि किसान की दशकों की मेहनत के पश्चात एक मकान बनता है वह भी पानी की लहरों ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया, वहीं वर्तमान की फसल तो बर्बाद हो ही चुकी आगामी समय में भी फसल की कोई उम्मीद नहीं है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों को नामात्र मुआवजे की घोषणा की है, जो उनकी बर्बादी के सामने कुछ भी नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की कि किसानों को कम से कम 50 हजार प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाए, ताकि उनकी लागत की भरपाई हो सके। चौधरी ने सरकार पर किसानों को डीएपी के साथ सल्फर, नैनो यूरिया, एसएसपी और टीएसपी जैसे अनावश्यक उत्पाद खरीदने के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगाया। अनिरूद्ध ने कहा कि किसानों ने इस उम्मीद के साथ भाजपा को वोट दिया था कि सरकार उनके हितों की रक्षा करेगी। लेकिन जब उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब सरकार ने उन्हें अकेला छोड़ दिया और नामात्र मुआवजे की घोषणा कर उनकी पीड़ा का मजाक उड़ाया। यह एक तरह से किसानों के विश्वास के साथ किया गया विश्वासघात है जो कांग्रेस के लिए एक मजबूत राजनीतिक मुद्दा बन गया है। वही वोट चोरी के मुद्दे पर बोलते हुए ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी ने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोट चोरी करवाई है, जिससे भाजपा की सरकार बन सकी। उन्होंने कहा कि यह कदम लोकतंत्र की हत्या के समान है और कांग्रेस आमजन को इस बारे में जागरूक कर रही है।

Related Articles

Back to top button