राष्ट्रीय

PM मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का तंज, बोले– प्रधानमंत्री अभी सम्राट नहीं बने हैं

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अहमदाबाद में सरदार पटेल जयंती समारोह कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शुक्रवार को निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री अंग्रेजों की तरह हैट लगाकर राजा की तरह बैठे थे. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में अभी दूसरों की सरकार है, मोदी अभी सम्राट नहीं बने हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र की उनकी सरकार नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की दो बैशाखियों पर टिकी है. खरगे ने कहा कि यह अजीब लगा कि समारोह में पीएम मोदी ब्रिटिश टोपी पहने एक राजा की तरह अकेले बैठे थे. उनके आसपास गृह मंत्री, मुख्यमंत्री या कोई मंत्री नहीं था.

आयरन मैन और आयरन लेडी

अहमदाबाद में CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरदार पटेल की 150 की जयंती हर जगह मनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के विचार पार्टी में चल रहे हैं. मुझे बहुत दुख है की आज ही इंदिरा गांधी की शहादत दिवस भी है. खरगे ने कहा कि दोनों ही महापुरुष हैं, एक आयरन मैन और दूसरी आयरन लेडी. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के निर्माण में सरदार पटेल का योगदान बहुत बड़ा है. वहीं इंदिरा गांधी ने भी देश की एकता के लिए कुर्बानी दी. लेकिन जिस पार्टी के लोग देश के लिए मर मिटे हैं, उस पर बहुत तीखा प्रहार होता है.

कांग्रेस ने आरएसएस पर बोला हमला

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आरएसएस पर जब हम कुछ कहते हैं तो हमें घेरा जाता है. उन्होंने बताया कि सरदार पटेल ने 4 फरवरी 1948 में एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी की मृत्यु पर आरएसएस ने खुशी मनाई और मिठाई बांटी थी. खरगे ने अपने बयान में कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे पत्र में सरदार पटेल ने आरएसएस के बारे में कहा था कि संघ के वातावरण की वजह से महात्मा गांधी की हत्या हुई.

खरगे ने तंज करते हुए कहा कि दो गुजरात के बड़े नेता, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह कहते हैं कि कांग्रेस सरदार पटेल को याद नहीं करती है. लेकिन इनको ये याद होना चाहिए कि सरदार पटेल कांग्रेस के थे. खरगे ने आरएसएस पर सरदार पटेल के पुराने बयान याद दिलाते हुए कहा कि संघ के विचार जहर से भरे हैं, इसकी वजह से महात्मा गांधी की मौत हुई.

देश की भलाई के लिए सोचती है कांग्रेस

खरगे ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश की भलाई के लिए सोचती है. उन्होंने कहा कि इतिहास को बदलने का प्रयास हो रहा है. NCERT की किताबों से इतिहास और महत्वपूर्व जानकारियों को मिटाने का प्रयास इस सरकार ने किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी झूठ को सच और सच को झूठ बनाने में माहिर हैं.

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश के हित के लिए आरएसएस को प्रतिबंध किया था. आरएसएस में काम करने वाले आज के लोग उस वक्त के सरसंघचालक गोलवरकर की विचाधारा को फैलाते थे. आज वह हर बात के लिए कांग्रेस को दोष देते हैं, लेकिन मौजूदा सरकार के क्या करतूत हैं, वह पहले यह देखे. उन्होंने कहा कि सत्य हमेशा सत्य रहेगा, उसे कोई मिटा नहीं पाएगा.

आरएसएस को बैन करना चाहिए

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आरएसएस को बैन करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल के बहुत अच्छे रिश्ते थे. बीजेपी से कहना चाहता हूं कि दही में कंकर मत घोलो. सरकार ने सरदार पटेल को लेकर जो काम किया उस पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री आते जाते हैं, नेता आते जाते हैं लेकिन देश के लिए काम करना पड़ता है.

मोदी सरकार ने 2024 में हटाया प्रतिबंध

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने सरकारी कर्मचारियों को आरएसएस और जमात ए इस्लामी की गतिविधियों में शामिल होने पर रोक लगाई थी. मोदी सरकार ने 2024 में वो प्रतिबंध हटा दिया. ये सरदार पटेल का अपमान है. जैसे सांप का ज़हर निकालकर उसे मुंह से लगाकर टेस्ट नहीं करते, लेकिन प्रतिबंध हटाकर वही किया जा रहा है. ये बहुत खतरनाक है.

Related Articles

Back to top button