प्रदीप गुलिया के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी होगी सशक्त : नीलम अग्रवाल
भिवानी, (ब्यूरो): बैंक कॉलोनी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के प्रांगण में कांग्रेस के नवनियुक्त शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया का स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बैंक कॉलोनी के प्रधान राजेंद्र यादव ने किया, जिन्होंने प्रदीप गुलिया का फूलों और मालाओं से गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया। इस अवसर पर प्रदीप गुलिया ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे नागरिकों के सम्मान के प्रति हमेशा कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि वे लोगों की छोटी से छोटी समस्या को भी प्राथमिकता के साथ सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे, ताकि एक मजबूत और जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाई जा सके। वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलम अग्रवाल ने प्रदीप गुलिया की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने प्रदीप गुलिया को शहरी जिला अध्यक्ष बनाने का जो फैसला लिया है, वह पार्टी की दूरगामी सोच का परिणाम है। अग्रवाल ने गुलिया को एक होनहार और मेहनती कार्यकर्ता बताया, जिनकी मेहनत और पार्टी के प्रति निष्ठा का यह सुखद परिणाम है। इस अवसर पर अमन तंवर राघव, विजेंद्र सिवाच, शीला गोरा, डा. फुल सिंह धनाना, शिव कुमार बोस, अजय धनाना, आरती, रेखा, सुमन, सुनीता, प्रमिंद्र पम्मी, राजवीर चौहान, अनिल, कर्ण सिंह, चमनलाल, प्रवीण, राजू तोगडिय़ा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।




