कांग्रेस नेताओं ने हवन में आहुति डाल आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

भिवानी, (ब्यूरो): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को स्थानीय तेलीवाड़ा में हवन का आयोजन किया गया तथा भगवान से दिवंग्त आत्मओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने आंतकवाद के खिलाफ रोष व गुस्सा जताते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि आतंकवादियों को ऐसा सबक सिखाया जाए कि उन्होंने कभी कल्पना नहीं की । जिला संयोजक शहरी देवराज महता ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने कथन के अनुसार आतंकवादियों को कल्पना से आगे बढ़ते हुए सख्त सजा दे, ताकि आतंकवाद के फन को कुचला जा सकें। ग्रामीण संयोजक प्रदीप गुलिया उन्होंने कहा कि भारतवासी पहले भी ऐसी सोच के जाल में फंसकर विभाजन का दंश झेल चुका है, लेकिन देश के विभिन्न धर्मो के लोग एकजुट है। पूर्व विधायक डा. शिव शंकर भारद्वाज व कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि आतंकवाद को कुलचने का समय आ गया है। ऐसे में मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि आतंकवाद को खत्म किया जा सकें। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता, वे सिर्फ भाईचार व देश को बांटकर कमजोर करने का षडय़ंत्र रचते है। ऐसे में सभी देशवासियों को एकजुटता दिखाते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लडऩी होगी। इस अवसर पर ईश्वर शर्मा सह सयोंजक, पूर्व जीएम नरेश तंवर, सुरेन्द्र परमार, पूर्व पार्षद बलवान सिंह, पूर्व पार्षद अशोक जोगी समेत काफ़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो संख्या: 27बीडब्ल्यूएन 2
हवन-यज्ञ में आहुति डालते हुए कांग्रेस नेता व कार्यकत्र्ता।