हरियाणा

वोट चोरी को लेकर कांग्रेस नेताओं व कार्यकत्र्ताओं ने जलाया चुनाव आयोग व भाजपा का पुतला

भिवानी, (ब्यूरो): नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हरियाणा में भाजपा पार्टी के वोटों की चोरी की पोल खोलने पर कांग्रेस नेताओं व कार्यकत्र्ताओं ने रोष जताते हुए कांग्रेस कमेटी के शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुलिया जोगी व ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी की तरफ से अशोक ढोला ने संयुक्त रूप से कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र की हत्या है। भाजपा ने चुनाव से पहले जनता के साथ जो वायदे किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं कर पाई लेकिन चुनाव तंत्र के साथ मिलकर हेराफेरी से सत्ता बचाने की राजनीति कर रही है। प्रदीप गुलिया जोगी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिली भगत कर 90 विधानसभा क्षेत्रों में 13 लाख 65 हजार 777 फर्जी वोट बढ़ाए गए उन्होंने कहा कि प्रति विधानसभा में15175 वोट फर्जीवाड़ा के माध्यम से वोट चोरी किए गए। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भाजपा व चुनाव आयोग के गठजोड़ को उजागर कर वोट चोरी के मामले को बेनकाब किया है।उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 अक्तूबर 2024 को मतदान के बाद वोट प्रतिशत 61.19 होते हुए एक करोड़ 24 हजार 54 हजार 827 वोट के आंकड़े दिए गए।जबकि 6 अक्तूबर की दोपहर को आंकड़ा बढक़र 65.65प्रतिशत हो गया जिसमें एक करोड़ 33 लाख 62 हजार 631 वोट का आंकड़ा हो गया।जिसमें 9 लाख सात हजार 804 वोट बढ़ाए गए। मतगणना से एक दिन पूर्व के सात अक्तूबर की रात के नौ बजे आंकड़ा65 प्रतिशत से बढ़ाकर 67.9 कर दिए गए।जिसमें वोट एक करोड़ 38 लाख 20 हजार 604 कर दिया गया। गुलिया ने कहा कि दो दिन के बीच में 13 लाख 65 हजार 777 वोट प्रदेश में बढ़ाए गए।जो प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्रों में 15175 वोट भाजपा व चुनाव आयोग ने बढ़ा गई। इस अवसर पर कमल सिंह प्रधान, प्रधान ईश्वर शर्मा, सविता मान, राजकुमार धनखड़, जिला पार्षद रूपेंद्र ग्रेवाल, पूर्व पार्षद बलवान, पूर्व पार्षद शीला गौरा, अमन तंवर राघव, ईश्वर मान, समीर खटीक, मा. बलवंत घणघस, सुरेश प्रजापति, एडवोकेट शमशेर सिंह, संदीप सिंह, कंवर बीर सिंह, सोना गोलागढ़, बबल विधवान, विनित राठी, शिवकुमार चांगिया, डा. फुलसिंह धनाना, डा. जयबीर गोयत, बलबीर सरोहा, संजय गांधी, कुलवंत कोटिया, रमेश ढिगाव, मा. अनिल, महेन्द्र यादव, दलीप सिंह सांगवान, अजय हलवासिया, हरपाल, मदन गुजरानी, रवि सोलंकी, सुमित बराड़, तोलाराम शर्मा, लक्ष्मण वर्मा, रजत वाल्मीकि, जगमेंद्र हालवास, तेजपाल परमार, शिवकुमार बोस समेत अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button