सर्राफ का तिलिस्म तोड़ने के लिए फूंक फूंक कर कदम रख रही कांग्रेस
भिवानी विधानसभा सीट से मजबूत उम्मीदवार उतारना चाह रही है कांग्रेस
न्यूज़ डेस्क हरियाणा। सोमवीर शर्मा। भिवानी । भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ का तिलिस्म तोडऩे के लिए कांग्रेस फूंक फूंक कर कदम रख रही है। क्योंकि औकातक्योंकि भिवानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मजबूत दावेदारों में पूर्व विधायक डॉ.शिवशंकर भारद्वाज, सविता मान, संदीप सिंह तंवर, पिछड़ा वर्ग के नेता प्रदीप गुलिया, धीरज सिंह, अभिजीत सिंह, बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया, कांग्रेस सेवादल से जुड़े जय कुमार गुप्ता, कर्मचारी नेता ईश्वर शर्मा प्रधान व महिला कांग्रेस की प्रधान रही प्रेमवती गोयत, अनुसूचित जाति के समीर खटीक, समाजसेवी नीलम अग्रवाल आदि अनेक नेता शामिल हैं। डा.शिवशंकर भारद्वाज की बात की जाये तो वे पहले भी यहां के विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और उनका जनता में अच्छा खासा वजूद भी है। इसके चलते डा.शिवशंकर भारद्वाज की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है।
अगर महिला प्रत्याशियों की बात की जाये तो सबसे पहले सविता मान का नाम सामने आता है। वह समाजसेवा के साथ-साथ राजनीति में काफी सक्रिय हैं और महिलाओं की समस्याओं व उनके अधिकारों के प्रति हमेशा ही सजग रही हैं। वहीं राजपूत समाज की बात की जाये तो संदीप तंवर, धीरज सिंह का नाम सबसे पहले आता है। क्योंकि वर्तमान विधायक घनश्यामदास सर्राफ की राजपूत समाज में अच्छी पैठ है और उन्हें हर चुनाव में राजपूत समाज का अच्छा खास साथ मिलता आ रहा है। इसी के चलते वे राजनीति में अपना रूतबा कायम किए हुए हैं। वहीं डा.शिव शंकर भारद्वाज भी शिक्षित होने के साथ-साथ एक मिलनसार छवि रखते हैं। अगर पार्टी हाईकमान उन पर विश्वास जताती है तो वे भी घनश्याम दास सर्राफ का तिलिस्म तोडऩे में काफी हद तक कामयाब हो सकते हैं वहीं संदीप तंवर, धीरज सिंह भी राजपूत वोट बैंक में सेंध लगा सकते हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी ने ब्राह्मण समाज की ओर से महिला प्रत्याशी इंदु सैनी शर्मा को मैदान में उतार दिया है। इंदु शर्मा ने पूर्व में नगर परिषद चेयरपर्सन का चुनाव भी लड़ा और अच्छे खासे मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही, उनका भी शहर में अच्छा खास दबदबा है। वे पूर्व मंत्री डा.वासुदेव शर्मा की पुत्रवधू हैं। डॉ.वासुदेव शर्मा भी मुंढाल से विधायक रह चुके हैं और वे समाज के दिग्गज नेता माने जाते हैं।
फिलहाल भिवानी की राजनीति का माहौल गर्माया हुआ है और लोगों की निगाह कांग्रेस की टिकट पर लगी हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी के मैदान में आने के बाद ही भिवानी की राजनीति के समीकरण बदले देखे जा सकते हैं। फिलहाल तो कांग्रेस की टिकट को लेकर ही शहरवासियों में विभिन्न प्रकार की चर्चा जोरों पर है।