रेवाड़ी में दहाड़े कांग्रेस के कैप्टन, बोले- चुनाव की तारीख बदलने से परिणाम नहीं बदलने वाला
रेवाड़ी: हरियाणा में चुनाव की तारीख चुनाव आयोग ने बदल दिया है। चुनाव आयोग के फैसले का भाजपा स्वागत कर रही हैं, वहीं कांग्रेस इसे भाजपा की बौखलाहट बता रही है। इस बीच कैप्टन अजय यादव का बड़ा बयान आया है। कांग्रेस के कैप्टन ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि तारीखे बदलने से चुनाव परिणाम बदलने वाला नहीं है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर पिछले दिनो हुई ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि यह स्पष्ट तौर भाजपा की हार दर्शाता है। इसके अलावा उन्होंन इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।
गौरतलब है कि कैप्टन अजय यादव के पिता पूर्व विधायक राव अभय सिंह की आज जयंती थी। पिता की 101वीं जयंती पर चौक पर लगी उनकी प्रतिमा पर कैप्टन अजय यादव, चिरंजीव राव पुष्प अर्पित करने आए थे। इस दौरान वह मीडिया से रूबरू हुए हरियाणा सियासी हलचल अपनी प्रतिक्रिया दी।
वहीं हरियाणा की बदली चुनावी फिजा के चलते आत्मविश्वास से भरे कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने कहा कि प्रदेश में अबकी बहुमत से कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी।