प्रशासनहरियाणा

नव वर्ष में संकल्प के साथ जीवन पथ पर आगे बढ़ें: उपायुक्त महावीर कौशिक

भिवानी, (ब्यूरो): उपायुक्त महावीर कौशिक ने सभी जिला वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।  उपायुक्त ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा कि नववर्ष सभी के लिए नई सोच व नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का अवसर होता है। उन्होंने आशा जताई कि प्रथम जनवरी 2025 से समस्त भिवानी वासी समाज हित के संकल्प के साथ जीवन पथ पर निरंतर आगे बढ़ेंगे। महावीर कौशिक ने अपने संदेश में कहा कि कन्या भ्रूण हत्या, शिक्षा, पर्यावरण तथा सामाजिक सौहार्द आदि ऐसे विषय हैं जिन पर हमें संवेदी होकर आगे बढ़ना होगा। ऐसे में वर्ष 2024 में मिले अनुभवों की कसौटी पर खड़े होकर अपने जीवन के औचित्य पर मंथन करे तो निश्चित ही हम एक बड़े बदलाव की ओर अग्रसर होंगे। उन्होंने जिला वासियों से आह्वान किया कि नववर्ष की शुभकामना के साथ यह उम्मीद करे कि नए साल में हम सब मिलकर एक सार्थक पहल करेंगे ताकि आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द के मामले में  भिवानी को अग्रणी जिला बनाए। उन्होंने अपने बधाई सन्देश में ईश्वर से कामना की कि नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय और प्रगतिशील हो।

Related Articles

Back to top button