कांग्रेस ने गुरुग्राम लोकसभा सीट से प्रत्याशी का किया ऐलान, इंद्रजीत के खिलाफ मैदान में राज बब्बर को उतारा
गुरुग्राम लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस ने आखिरकार अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया। पिछले काफी दिनों से फिल्म अभिनेता व काग्रेंस नेता राज बब्बर का नाम चल रहा था। आज कांग्रेस ने उनके नाम पर मुहर लगा दी।
दिल्लीः गुरुग्राम लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस ने आखिरकार अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया। पिछले काफी दिनों से फिल्म अभिनेता व काग्रेंस नेता राज बब्बर का नाम चल रहा था। आज कांग्रेस ने उनके नाम पर मुहर लगा दी। राज बब्बर के नाम पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं में जबजदस्त खींचतान चल रही थी। कैप्टन अजय यादव अपने लिए टिकट चाहते थे। जिसको लेकर उन्होंने कांग्रेस हाईकमान तक को कई बार आखें दिखाई थी। हालांकि राज बब्बर को टिकट दिलाने की पैरवी हुड्डा का खेमा कर रहा था। जो कि आज राज बब्बर को टिकट दिलाने में कामयाब रहे।
बता दें इस सीट पर कैप्टन अजय यादव अपना दावा ठोक रहे थे, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने उनको दरकिनार कर राज बब्बर को टिकट दिया है। गौरतलब है कि गुरुग्राम सीट से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में अब सीट पर राज बब्बर और राव इंद्रजीत के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।