एक्सक्लूसिव खबरेंदिल्ली

दिल्ली-हरियाणा की सीटों पर कांग्रेस और AAP ने तैयार की स्ट्रेटजी, लवली के इस्तीफे पर भी चर्चा

दिल्ली और हरियाणा की सीटों पर चुनाव को लेकर मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ज्वाइंट स्ट्रेटजी कमेटी की बैठक हुई. इसमें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कैंपेन को लेकर ज्वाइंट स्ट्रेटजी तैयार की गई. फैसला हुआ कि दोनों दलों के नेता सभी उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल रहेंगे.

ज्वाइंट स्ट्रेटजी कमेटी की बैठक में तय हुआ कि आने वाले दिनों में दोनों दलों के नेता दिल्ली और हरियाणा में ज्वाइंट कैंपेन करेंगे. आम आदमी पार्टी ने अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे को कांग्रेस का अंदरूनी मामला बताया. कहा कि इससे गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बुधवार को फिर दोनों दलों की बैठक होगी.

बैठक में दोनों दलों के ये नेता हुए शामिल

दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में 3 बजे हुई इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस नए अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रभारी दीपक बाबरिया, अनिल भारद्वाज, हरियाणा के अध्यक्ष उदयभान और वर्किंग अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज शामिल हुए. उधर, आम आदमी पार्टी की तरफ से संदीप पाठक और दुर्गेश पाठक व अन्य नेता शामिल हुए. कांग्रेस मीडिया कोऑर्डिनेटर अनिल भारद्वाज ने इस बैठक की जानकारी दी.

हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट पर AAP का उम्मीदवार

बताते चलें कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पांच राज्यों में मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. इसमें हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, और गुजरात हैं. हरियाणा में 10 सीटें हैं. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को कुरुक्षेत्र सीट दी है. जबकि 9 सीटों पर कांग्रेस लड़ रही है.

गुजरात की इन सीटों पर AAP ने उतारे प्रत्याशी

बात करें दिल्ली की तो आम आदमी पार्टी नई दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, साउथ दिल्ली और ईस्ट दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस नॉर्थ ईस्ट, नॉर्थ वेस्ट और चांदनी चौक सीट पर चुनाव लड़ रही. इसके साथ ही गुजरात में आम आदमी पार्टी ने भरूच और भावनगर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं.

Related Articles

Back to top button