Blogहरियाणा

कांग्रेस शहरी के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष बलवीर सरोहा का अभिनंदन किया

भिवानी(ब्यूरो): कांग्रेस संगठन को और अधिक मजबूती देने के उद्देश्य से हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देशानुसार कांग्रेस के शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप जोगी द्वारा शहरी जिला कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी की घोषणा बीते दिनों की थी। जिसमें बलवीर सरोहा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी कड़ी में नवनियुक्त कोषाध्यक्ष बलवीर सरोहा के सम्मान में मंगलवार को यहां सेक्टर 13 स्थित उनके निवास स्थान पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोषाध्यक्ष बलवीर सरोहा को फूल-मालाएं पहनाकर व लड्डू खिलाकर बधाई दी। नवनियुक्त कोषाध्यक्ष बलवीर सरोहा ने प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, सीएलपी लीडर एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, शहरी जिला अध्यक्ष प्रदीप जोगी सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे तथा अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस की नीतियों व विचारधारा से अवगत करवाकर उन्हें पार्टी से जोडऩे का काम करेंगे। इस अवसर पर कांगे्रस एससी डिपार्टमेंट हरियाणा के सचिव शिवकुमार चांगिया, एडवोकेट सोमबीर सिंह शेषमा, डा.अरूण रंगा, सुशील रंगा,जगत सिंह बहमानी,  जयभगवान शर्मा, अमर पाल चहल, अजीत सिंह आर्य, विद्या चरण, सुमित्रा, नीलम, रेणु, तरूण युवा छात्र नेता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button