हरियाणा

पर्यावरण संरक्षण और तीन खुशियों का संगम, गांव झुप्पा कलां में प्रेरणादायक पहल

अपनी शादी, हरियाणा दिवस व बाबा श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में कविता ने की त्रिवेणी रोपित

भिवानी (ब्यूरो): लोहारू उपमंडल के गांव झुप्पा कलां पर्यावरण संरक्षण एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है। पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा के मार्गदर्शन में गांव झुप्पा कलां की बेटी कविता की शादी के शुभ समारोह पर एक बेहद अनूठा और प्रेरणादायक कदम उठाया गया। स्वयं कविता ने अपने परिवार, सखियों और गांव वालों के साथ मिलकर बाबा श्याम बगीची में पौधारोपण किया। इस पौधारोपण समारोह को और भी खास बनाने वाली बात यह थी कि यह दिन एक साथ तीन महत्वपूर्ण खुशियों को समेटे हुए था। कविता ने बताया कि यह त्रिवेणी सिर्फ उनकी शादी समारोह के उपलक्ष्य में रोपित नहीं की गई, बल्कि शनिवार को हरियाणा दिवस व बाबा श्याम की जन्मोत्सव भी था। इस तीनों कार्यक्रमों के उपलक्ष्य में यह त्रिवेणी रोपित की गई। इसके साथ ही उन्होंने संकल्प भी लिया कि वे जीवन की हर खुशी को पौधारोपण कर मनाएंगी। कविता की इस पहल पर खुशी जताते हुए पर्यावरण प्रहरी हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा िक कविता ने सभी को एक सशक्त संदेश दिया कि जीवन के हर महत्वपूर्ण क्षण को प्रकृति के साथ जोडऩा चाहिए और एक पौधे का रोपण करना सबसे बड़ा उपहार है। इस अवसर पर रिटायर्ड अधीक्षक दर्शनानंद नेहरा, राम सिंह नेहरा, ताराचंद, करण सिंह नेहरा, संतोष देवी, मुन्नी देवी, रमेश कुमार, सोनिया, मनजीत देवी, अमन सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button