हरियाणा

खरीद को लेकर मंडियों में पूरे प्रबंध, 48 से 72 घंटे में किसानों के खाते में जाएगी पेमेंट: कृषि मंत्री

हरियाणा में सरसों की खरीद 2 मार्च को शुरू हो गई है और 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद भी शुरू हो गई है। वहीं मंडियों में खरीद को लेकर सरकार ने पूरे प्रबंध किए हुए हैं। वहीं इसे लेकर हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बयान भी सामने आया है।

रादौर (कुलदीप सैनी): हरियाणा में सरसों की खरीद 2 मार्च को शुरू हो गई है और 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद भी शुरू हो गई है। वहीं मंडियों में खरीद को लेकर सरकार ने पूरे प्रबंध किए हुए हैं। वहीं इसे लेकर हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि 48 से 72 घंटो में किसानों के खाते में पेमेंट डाल दी जाएगी।

रादौर में आज आरएमपी एवं अनुभवी चिकित्सक एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. ऋषिपाल सैनी ने की। इस मौके पर एसोसिएशन ने एक मांगपत्र भी कृषि मंत्री को सौंपा।

वहीं उन्होंने कहा कि अनाज मंडियों में खरीद को लेकर व्यापक प्रबंध किये गए है। हालांकि अभी प्रदेश के कुछ ही जिलों की मंडियों में फसल पहुंची है, लेकिन आगामी दिनों में पूरे प्रदेश की मंडियों में फसल के आने की उम्मीद है। वहीं उन्होंने आढ़तियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किये जा रहे धरना प्रदर्शन पर कहा कि आढ़तियों से बातचीत कर उनकी जो मांगे है सुनी जाएंगी। उन्होंने कहा कि पहले की तरह इस बार भी 48 से 72 घंटो में किसानों के खाते में पेमेंट की जाएगी।

Related Articles

Back to top button