पुणे निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा भ्रामक प्रचार के खिलाफ शिकायत*
मुंबई, 10मई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 34- पुणे लोकसभा क्षेत्र के लिए चल रहे चुनाव प्रचार में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी द्वारा चुनावी आचार संहिता के गंभीर उल्लंघन की निंदा की है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि हमारे संज्ञान में आया है कि कांग्रेस उम्मीदवार श्री रविंद्र घनेकर ने अपने प्रचार सामग्री में एनसीपी के चुनाव चिह्न घड़ी का जानबूझकर अपनी प्रचार सामग्री में उपयोग किया है। उनका यह कृत्य न केवल चुनावी कानूनों का उल्लंघन करता है बल्कि मतदाताओं को गुमराह करने वाला है, जो धोखाधड़ी और आपराधिक कृत्य है।
एनसीपी के प्रदेश महासचिव श्री शिवाजीराव गरजे ने कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए राज्य चुनाव अधिकारी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने ने अपनी शिकायत में पुणे लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार की सभी प्रचार सामग्री को तत्काल जब्त करने का भी अनुरोध किया हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्री बृजमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा हमारे पार्टी चिन्ह का अपने प्रचार में जानबूझकर उपयोग करना आपराधिक कृत्य है। भारतीय चुनाव आयोग ने घड़ी को हमारे पार्टी चिन्ह के रूप में अधिकृत किया है। हमारे चिन्ह का कोई भी अनाधिकृत उपयोग जो भ्रामक जानकारी देता है अपराधिक कृत्य है । उनका यह काम हमारी चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को कमजोर करता है। बृजमोहन ने आगे कहा कि इसलिए, हमने औपचारिक रूप से महाराष्ट्र के राज्य चुनाव अधिकारी के पास श्री रविंद्र गंगेकर के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और क़ानून के इस घोर उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का अनुरोध करते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि हम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों में विश्वास करते हैं, जहां मतदाता सटीक जानकारी के आधार पर निर्णय लेकर मतदान करें । मतदाताओं को ग़लत जानकारी देकर धोखे के ऐसे कृत्यों का हमारे देश की लोकतांत्रिक प्रणाली में कोई स्थान नहीं है । इसलिए हम चुनाव आयोग से त्वरित कार्रवाई की माँग करते हैं जिससे चुनावी प्रक्रिया हेरफेर और धोखे से मुक्त रहे तथा इसके लिए ज़िम्मेदारों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई हो ।