टीआईटी कॉलेज में विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): दि टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेज़ के प्रबंधन अध्ययन विभाग ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विविध शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना और गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व को रेखांकित करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न प्रतियोगिताओं से हुई। सबसे पहले निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने समाज और प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। निर्णायकों ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की और अंतत: लीजा गर्ग को प्रथम स्थान का विजेता घोषित किया गया,उनकी लेखनी ने गहन विचार और स्पष्ट अभिव्यक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। इसके पश्चात थीम आधारित पावरपॉइंट प्रेज़ेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने रचनात्मक विचारों, शोध और तकनीकी ज्ञान का उपयोग कर अपनी प्रस्तुतियों को प्रभावशाली बनाया। इसमें बिंदिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रस्तुति से निर्णायकों और दर्शकों दोनों को प्रभावित किया। कार्यक्रम का तीसरा चरण रहा बिजनेस क्विज प्रतियोगिता, जिसने विद्यार्थियों के ज्ञान और त्वरित सोचने की क्षमता की परख की। टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल ने इस प्रतियोगिता को और भी रोमांचक बना दिया। इस प्रतियोगिता में दीपेन्दर, प्राची और चैतन्य की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसने छात्रों की तार्किक सोच और तर्क प्रस्तुत करने की क्षमता को सामने रखा। इस प्रतियोगिता में हिमांशी ने प्रथम स्थान तथा सत्याम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायकों ने दोनों विजेताओं की तार्किक शक्ति की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में डॉ मोनिका शर्मा, डॉ अजय शर्मा, डॉ चारुमणि, प्रिया, पूनम, अंजू, उर्षिता, नेहा, डॉ अंकिता, दीपांशी, याशना मार्क उपस्थित रहे।