त्योहारों में पाएं स्टाइलिश लुक, अपनाएं जैस्मीन भसीन जैसे सूट डिजाइन

पेस्टल ब्लू कलर के शरारा सेट में जैस्मीन भसीन का लुक काफी फ्रेश है. वी-नेक पेप्लम टॉप स्टाइल कुर्ती, थ्री-लेयर शरारा के साथ मैचिंग दुपट्टा…उनका ये लुक कमाल की फेस्टिव वाइब दे रहा है. साथ में सिंपल हेयरस्टाइल और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ उनका लुक बैलेंस लग रहा है.
जैस्मीन भसीन का ये लुक भी फेस्टिव और वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है. उन्होंने ब्राइट रेड काफ्तान कुर्ता वियर किया है, जिसपर गोल्डन वर्क है. साथ में सिगरेट ट्राइजर पेयर किया है जो उनके सूट को रिफाइन लुक दे रहा है. गोल्डन सैंडल और मिनिमल एक्सेसरीज से एक्ट्रेस ने अपने इस ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट किया है.
जैस्मीन का ये ब्राइट ऑरेंज सूट भी बेहद खूबसूरत है. कुर्ती पर गोल्डन के साथ पिंक एम्ब्रॉयडरी है. एक्ट्रेस ने इसी से मैच करता हुआ पिंक ट्राउजर और दुपट्टा पेयर किया है, जिससे बेहतरीन कंट्रास्ट क्रिएट हुआ है. क्रिस्टल का चोकर नेकलेस, स्मॉल ईयररिंग्स और माथे पर बिंदी लगाए सादगी भरे मेकअप में जैस्मीन बला की खूबसूरत लग रही हैं.
जैस्मीन भसीन इस लाइट पिंक पंजाबी सूट में बिल्कुल पंजाब की सोड़ी कुड़ी लग रही हैं. गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली इस स्लीवलेस कुर्ती के साथ सिल्क सलवार और हैवी वर्क वाला दुपट्टा क्लासिक लुक क्रिएट कर रहा है. एक्ट्रेस ने साथ में गोल्डन हिल्स वियर करके लुक को परफेक्ट बनाया है.
जैस्मीन भसीन ने बेबी पिंक कलर की फ्रॉक कुर्ती वियर की है, जिसके बैक में लाइट ट्रेल टच है. कश्मीरी स्टाइल स्लीव्स और वी शेप नेकलाइन पर खूबसूरत एंब्रॉयडरी की गई है. मैचिंग प्लाजो पर भी जरी का काम है. मिनिमम एसेसरीज और मेकअप के साथ उनका ये लुक सिंपल-सोबर है.
जैस्मीन भसीन ने वाइट कलर का अनारकली सूट पहना है, जिसके साथ लेयरिंग में स्कर्ट अटैच्ड है. गोल्डन गोटा-पट्टा के बॉर्डर वाले अनारकली सूट के साथ एम्ब्रॉयडरी दुपट्टा उनके लुक को रिच बना रहा है. नेकलाइन और स्लीव्स पर किया गया जरी का काम उनके सूट को और भी खूबसूरत बना रहा है. इस तरह का सूट आप त्योहार या फिर शादी के किसी फंक्शन में पहन सकती हैं.




