भिवानी। दिसंबर के पहले सप्ताह में ही ठिठुरन भरी ठंड लगातार बढ़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से ठंड और बढ़ने के आसार हैं। रविवार को भी शहर का अधिकतम तापमान 22.7 और न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शहर का एक्यूआई 270 रहा। मौसम के बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी साफ दिखाई दे रहा है।
बच्चों और युवाओं में जहां खांसी व जुकाम की शिकायतें आ रही हैं वहीं बुजुर्गों में शरीर और जोड़ों के दर्द की समस्या सामने आ रही है। इस कारण शहर के निजी और सरकारी अस्पतालों में भी मरीजों की भीड़ लग रही है। पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज के ओपीडी विभाग में स्थित हड्डी रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में प्रतिदिन औसतन 300 से 350 मरीज पहुंच रहे हैं।
ओपीडी में आने वाले अधिकतर मरीजों में जोड़ों में दर्द, शरीर में जकड़न व हाथ-पैरों में सुन्नपन की शिकायतें मिल रही हैं। सर्दी के मौसम के चलते यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। वहीं चिकित्सकों की मानें तो मरीजों को अपने खानपान का भी ध्यान रखने की जरूरत है। जो पहले से शरीर के दर्द से परेशान हैं वे इस मौसम में खास तौर पर देखभाल करें। अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में आने वाले मरीजों को इलाज के साथ ही नियमित थैरेपी भी दी जा रही है। बुजुर्गों में दर्द की समस्या ज्यादा देखी जा रही है।
आयुर्वेदिक योग ओपीडी में भी बढ़ रहे शरीर दर्द के मरीज
अस्पताल परिसर में स्थित योग ओपीडी में भी शरीर के दर्द की ओपीडी लगभग 60 के आसपास जा रही है। आयुर्वेदिक ओपीडी में भी मरीजों को व्यायाम और देसी नुस्खे बताकर उपचार दिया जा रहा है। आयुर्वेदिक दवा के प्रति भी मरीजों का विश्वास बढ़ रहा है जिसके कारण आयुर्वेदिक ओपीडी में भी लोग इलाज करवाने व दवा लेने पहुंच रहे हैं।
मौसम में बदलाव के कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं। इस कारण बुजुर्गों को शरीर का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। कुछ बुजुर्गों में शरीर दर्द और जोड़ों के दर्द की समस्या रहती हैं लेकिन सर्दी के मौसम में ठंडी हवाओं की चपेट में आने से दर्द की समस्या कुछ हद तक बढ़ जाती है। इस कारण सुबह-शाम सैर पर जाते समय गर्म कपड़े पहनें। खानपान का विशेष ध्यान रखें।