बारिश से बढ़ी कानपुर में ठंड, जानिए आज का मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. कानपुर में सोमवार को हुई बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है. बादलों की लुकाछिपी जारी है. बारिश की वजह से मंगलवार को भी बादल छाए रहे. बात करें आज 29 अक्तूबर के मौसम की तो कानपुर में मौसम घने बादलों के साथ शुरू होने की संभावना है. सुबह तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हालांकि, जैसे-जैसे दिन बढ़ेगाा बादल खिसकने लगेंगे. इस वजह से दोपहर के समय तापमान 28-29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
अनुमान है कि शाम होते-होते हवा में ठंडक फिर से बढ़ेगी. इस वजह से रात में तापमान गिरकर 24-25 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है. बात करें कानपुर के वायु-गुणवत्ता (AQI Air Quality Index) की तो फिलहाल ये करीब 135 आंका गया है. लिहाजा सामान्य लोगों को हवा में सांस-लेने में असुविधा हो सकती है. साथ ही बच्चों, बुजुर्गों और सांस-रोगियों को खास सावधानी बरतनी होगी.
इन बातों का रखें ख्याल
मौसम और हवा की गुणवत्ता को देखते हुए कुछ सावधानी जरूर बरतें. जितना संभव हो मास्क का इस्तेमाल करें. घर में वेंटिलेशन के साथ ही हवा-सफाई पर ध्यान दें. बुधवार के साथ ही आगे को दो दिनों के मौसम की बात करें तो पूर्वानुमान है कि 30 अक्टूबर को दिन में बादल छाए रह सकते हैं. दोपहर में कुछ स्थानों पर गरज, बिजली और हल्की बारिश की भी संभावना है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.
सुबह और रात में ठंडक बनी रहेगी
गुरुवार को बारिश हो सकती है. इसलिए अगर आप बाहर निकलते हैं तो अपने साथ छाता या रेनकोट जरूर रखें. मौसम का मिजाज बता रहा है कि सुबह और रात में ठंडक बनी रहेगी. दिन में तापमान सुबह और रात की अपेक्षा अधिक रहेगा. वहीं शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है. दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.




