कुरुक्षेत्र के संगमेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे सीएम सैनी, शिवलिंग का किया अभिषेक

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने संगमेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और प्रगति की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज शाम तक उनके लाडवा में विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित हैं। समय मिलने पर वह अपने विधानसभा क्षेत्र का नियमित दौरा करते रहते हैं।
गांवों में सुनेंगे समस्याएं
इसके बाद सीएम सैनी अपनी विधानसभा क्षेत्र के 8 गांवों का दौरा करेंगे। इसमें बाबैन खंड के डंगाली, डीग, बीड़ कालवा, धनानी, गुढ़ी, जोगी माजरा, बकाली और निवारसी गांव शामिल हैं। इन गांवों में सीएम ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने जो कहा, उसे पूरा कर दिखाया। उनके नेतृत्व में भारत 11वीं से चौथी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है। मोदी ने पूरी दुनिया में भारत का डंका बजवाया है। मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विपक्ष के आरोपों को भ्रामक बताया और कहा कि इसका सच जनता के सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि मोदी जी को दुनियाभर में लोग प्यार करते हैं, लेकिन विपक्ष की मानसिकता समझ से परे है।