कांग्रेस द्वारा टिकटों की घोषणा न करने पर बोले सीएम सैनी, कहा- पार्टी की अंतर्कलह बड़ी वजह
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और कुरूक्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी नवीन जिंदल धर्मनगरी कुरूक्षेत्र पहुंचे। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि नवीन जिंदल के प्रत्याशी बनने के बाद लोगों में खासा उत्साह है, उन्होंने दावा किया कि नवीन जिंदल बड़े मार्जन से...
कुरुक्षेत्र (रंदीप रोर): हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और कुरूक्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी नवीन जिंदल धर्मनगरी कुरूक्षेत्र पहुंचे। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि नवीन जिंदल के प्रत्याशी बनने के बाद लोगों में खासा उत्साह है, उन्होंने दावा किया कि नवीन जिंदल बड़े मार्जन से चुनाव जीतेंगे।
वहीं कांग्रेस द्वारा टिकटों की घोषणा न करने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंतर्कलह, बड़े नेताओं का चुनाव से किनारा करना और उन्हें अपने हार सामने दिखना इसकी वजह कही जा सकती है।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा द्वारा सिक्योरिटी कम करने की बात पर सीएम ने कहा कि सबको उनके प्रोटोकॉल के हिसाब से सुरक्षा मुहैया कराई जाती है, किसी को अगर एतराज है तो पुनर्विचार हो सकता है। वहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि उनका केजरीवाल का कट्टर ईमानदारी का चेहरा बेनकाब हुआ है। कांग्रेस को पानी पी पीकर कोसने वाले केजरीवाल ने सबसे पहले उन्हें अपने गले लगाया जोकि जगजाहिर है।