विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा की अहम बैठक, सीएम सैनी और मनोहर लाल रहेंगे मौजूद
हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए कुछ महीने शेष बचे हैं, वहीं सभी पार्टियां चुनावों को लेकर कमर तोड़ मेहनत कर रही। इसी बीच अब चुनावों को लेकर बैठकों के जरिए मंथन भी किया जा रहा है। आज यानी सोमवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की अहम बैठक होगी।
बता दें कि बीजेपी के पुराने दफ्तर अशोका रोड में शाम 6 बजे बैठक शुरू होगी। मीटिंग में बैठक में संघ और बीजेपी के नेता मौजूद रहेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहेंगे।
इससे पहले दो दिन पहले नई दिल्ली में भाजपा नेताओं की एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में उनके आवास पर किया गया। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब, प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया, सह प्रभारी सुरेन्द्र नागर, हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला, पूर्व सांसद संजय भाटिया, हरियाणा भाजपा महामंत्री सुरेंद्र पूनिया एवं महामंत्री कृष्ण बेदी आदि मौजूद रहे।